Edible Oil Prices: विदेशी बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को बेहद सामान्य कारोबार हुआ और सभी खाद्य तेलों के दाम लगभग पूर्वस्तर पर बंद हुए. सूत्रों ने बताया कि शिकॉगो एक्सचेंज में एक फीसदी की गिरावट थी जबकि मलेशिया एक्सचेंज में 1.5 फीसदी की तेजी रही.


विदेशों में तेजी से सोयाबीन और पामोलिन तेल के दाम में आज सुधार देखा गया जबकि खाने के तेल में बड़ा हिस्सा रखने वाला सरसों तेल आज गिरावट के साथ बंद हुआ है, यानी इसके दाम में कमजोरी देखी गई है.


सोमवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे- 


सरसों तिलहन - 7,450-7,500 (42 फीसदी कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल.


मूंगफली - 6,725 - 6,820 रुपये प्रति क्विन्टल.


मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,500 रुपये प्रति क्विन्टल.


मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल- 2,570 - 2,760 रुपये प्रति टिन.


सरसों तेल दादरी- 14,850 रुपये प्रति क्विंटल.


सरसों पक्की घानी- 2,350-2,425 रुपये प्रति टिन.


सरसों कच्ची घानी- 2,400-2,500 रुपये प्रति टिन.


तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल.


सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,000 रुपये प्रति क्विंटल.


सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,700 रुपये प्रति क्विंटल.


सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,600 रुपये प्रति क्विंटल.


सीपीओ एक्स-कांडला- 13,900 रुपये प्रति क्विंटल.


बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,200 रुपये प्रति क्विंटल.


पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 15,850 रुपये प्रति क्विंटल.


पामोलिन एक्स- कांडला- 14,600 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल.


सोयाबीन दाना - 7,750-7,800 रुपये प्रति क्विंटल.


सोयाबीन लूज- 7,450-7,550 रुपये प्रति क्विंटल.


मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल.


ये भी पढ़ें


जनवरी-मार्च तिमाही में भारतीय कंपनियों का शानदार प्रदर्शन, सौदे बढ़कर 13.3 अरब डॉलर रहे- रिपोर्ट


5G News: ट्राई का 5जी स्पेक्ट्रम के बेस प्राइस में 35 फीसदी कटौती का सुझाव, नीलामी पर सिफारिशें जारीं