Edible oil Rates: अच्छी खबर! सस्ता हुआ खाने का तेल, सरसों और मूंगफली तेल के गिरे रेट्स, सोयाबीन तेल की कीमतों में भी जल्द आएगी गिरावट
Edible Oil Prices: विदेशी बाजारों में तेजी की वजह से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को मूंगफली और सोयाबीन तेल, बिनौला, सीपीओ, पामोलीन तेल की कीमतों में सुधार देखने को मिला है.
![Edible oil Rates: अच्छी खबर! सस्ता हुआ खाने का तेल, सरसों और मूंगफली तेल के गिरे रेट्स, सोयाबीन तेल की कीमतों में भी जल्द आएगी गिरावट Edible Oil Prices down in whole sale market mustard oil price peanut oil price Edible oil Rates: अच्छी खबर! सस्ता हुआ खाने का तेल, सरसों और मूंगफली तेल के गिरे रेट्स, सोयाबीन तेल की कीमतों में भी जल्द आएगी गिरावट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/05/590a1e2b1381c5a02c0e85c463da6ac5_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Edible Oil Prices: विदेशी बाजारों में तेजी की वजह से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को मूंगफली और सोयाबीन तेल, बिनौला, सीपीओ, पामोलीन तेल की कीमतों में सुधार देखने को मिला है. वहीं, सरसों की नई फसल की मंडियों में आवक बढ़ने से सरसों तेल तिलहन के भाव में भी गिरावट देखने को मिली है.
सरसों के तेल की कीमतों में रही नरमी
बाजार सूत्रों ने बताया कि कल रात को शिकॉगो एक्सचेंज एक प्रतिशत मजबूत बंद हुआ था जबकि खबर लिखे जाने तक इसमें 0.1 प्रतिशत की बढ़त थी. सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद मंडियों में सरसों के नये फसल की आवक बढ़ने से सरसों तेल तिलहन के भाव में नरमी रही.
15-20 दिन में सस्ता होगा सोयाबीन और बिनौला का तेल
हल्के तेलों में सोयाबीन और बिनौला तेल से जिस सरसों तेल का भाव 25-30 रुपये किलो अधिक रहा करता था. नये फसल की आवक बढ़ने के बाद 15-20 दिन में इन हल्के तेलों के मुकाबले 5-7 रुपये किलो सस्ता हो जाने का अनुमान है.
मूंगफली का तेल भी हुआ सस्ता
आपको बता दें सरकार को खाद्य तेलों के आयात को कम करने के साथ तेल तिलहन के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर जोर देना चाहिए. इसके अलावा तेलों का राजा मूंगफली तेल, हल्के तेलों में सोयाबीन और बिनौला तेल से सस्ता हो गया है.
आइए चेक करें सभी तेलों के बाजार में थोक भाव-
सरसों तिलहन - 8275-8300 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली - 6,125 - 6,220 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 13,550 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल - 2185 - 2,370 रुपये प्रति टिन
सरसों तेल दादरी- 16,580 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों पक्की घानी- 2445-2490 रुपये प्रति टिन
सरसों कच्ची घानी- 2645-2740 रुपये प्रति टिन
तिल तेल मिल डिलिवरी - 16,700-18,200 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,550 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,300 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,180 रुपये प्रति क्विंटल
सीपीओ एक्स-कांडला- 12,600 रुपये प्रति क्विंटल
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,800 (बिना जीएसटी के)
सोयाबीन दाना - 7050-7100 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन लूज - 6800-6965 रुपये प्रति क्विंटल
मक्का खल (सरिस्का) - 4,000 रुपये प्रति क्विंटल
यह भी पढ़ें:
PNB में खाता रखने वालों को बड़ी खुशखबरी, मिलेगा पूरे 3 लाख का फायदा, जल्दी से चेक करें डिटेल्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)