Edible Oil Price: लगातार गिरावट के बाद आज सोयाबीन की कीमतों में सुधार देखने को मिला है. वहीं, दूसरी ओर ग्लोबल मार्केट में गिरावट के बीच सोयाबीन तेल, सीपीओ, बिनौला और पामोलीन तेल की कीमतें में गिरावट देखने को मिल रही है. सामान्य कारोबार के बीच सरसों और मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे.


घट रही है सरसों की आवक
बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन को छोड़कर मंडियों में अन्य किसी तेल तिलहन की मांग नहीं थी. इसके अलावा शिकॉगो एक्सचेंज में मंदी के कारण सोयाबीन तेलों के भाव में गिरावट देखने को मिली है. सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सरसों और मूंगफली की आवक घटने लगी है. मंडियों में बुधवार को सरसों की आवक पहले के लगभग पांच लाख बोरी से घटकर लगभग 4.5 लाख बोरी रह गई.


बड़े लेवल पर बन रहा रिफाइंड
सरसों से जिस बड़े पैमाने पर रिफाइंड तैयार किया जा रहा है उससे आगे जाकर सरसों की दिक्कत आ सकती है. सरसों के मामले में अगली फसल आने में लगभग नौ-10 महीने हैं और सरकार को विशेष रूप से सरसों को लेकर सतर्क रहना होगा.


सरसों का स्टॉक बनाए सरकार
सूत्रों ने कहा कि सरकार का यह प्रयास होना चाहिए कि केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार की खरीद एजेंसियों को अपील जारी करे कि वे सरसों तिलहन की खरीद कर इसका स्टॉक बना ले. यह जरूरत के वक्त में देश के हित में साबित होगा. सरसों का कोई विकल्प नहीं है और सरकार को चौकस रहना होगा.


कीमतों में आई गिरावट
सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग आधा फीसदी की गिरावट थी जबकि शिकॉगो एक्सचेंज भी लगभग 1.8 फीसदी नीचे था. सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख के कारण सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ), बिनौला और पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट आई.


आइए चेक करें आज क्या रहे तेल के भाव-



  • सरसों तिलहन - 7,565-7,615 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली - 6,835 - 6,970 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,850 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,650 - 2,840 रुपये प्रति टिन

  • सरसों तेल दादरी- 15,200 रुपये प्रति क्विंटल

  • सरसों पक्की घानी- 2,390-2,470 रुपये प्रति टिन

  • सरसों कच्ची घानी- 2,430-2,540 रुपये प्रति टिन

  • तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 16,950 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,350 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,450 रुपये प्रति क्विंटल

  • सीपीओ एक्स-कांडला- 15,200 रुपये प्रति क्विंटल

  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,400 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,700 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन एक्स- कांडला- 15,550 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन दाना - 7,100-7,200 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन लूज 6,800- 6,900 रुपये प्रति क्विंटल

  • मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल


यह भी पढ़ें:
PM KISAN: आप भी कर रही 11वीं किस्त का इंतजार तो जल्दी से चेक करें लिस्ट में अपना नाम, जानें किस दिन आएगा पैसा?


Post Office ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलेगा पूरे 35 लाख का फायदा, जानें कैसे?