Edible Oil Price: खाने का तेल हो गया सस्ता, जल्द ही 10 रुपये और गिरेंगे कीमते, चेक करें हफ्तेभर का हाल
Edible Oil Price Update: खाने वाले तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आयातित तेलों के सस्ता होने से बीते हफ्ते तेल तिलहन कीमतों में गिरावट आई है.
Edible Oil Price Update: पिछले हफ्ते तेल की कीमतों में गिरावट की वजह से देशभर के तेल मार्केट में सरसों, मूंगफली, सोयाबीन, बिनौला, कच्चा पामतेल (सीपीओ), पामोलीन समेत सभी खी कीमतों में गिरावट आई है. बाजार सूत्रों ने कहा कि आयातित तेलों के सस्ता होने से बीते हफ्ते तेल तिलहन कीमतों में गिरावट आई है.
आयातक सस्ते में बेच रहे तेल
सूत्रों ने कहा कि सीपीओ का भाव में इस समय गिरावट देखने को मिली है. आयातकों का तेल बंदरगाहों पर पड़ा है और अचानक भाव टूटने के बाद उन्हें सस्ते में बेचने की मजबूरी है. इसके अलावा आगे जो सीपीओ, सूरजमुखी और पामोलीन तेल की खेप आएगी, उसकी कीमत मौजूदा भाव से भी 20-30 रुपये किलो कम होगी.
8-10 रुपये सस्ता हो जाएगा तेल
सूत्रों ने कहा कि ग्लोबल तेल-तिलहन कीमतों में आई भारी गिरावट की वजह से बीते सप्ताह सरकार ने तेल उद्योग वालों की बैठक बुलाई थी. बैठक में तेल संघों और तेल उद्योग के प्रतिनिधियों ने अगले 10 दिनों में खाद्य तेल कीमतों में 8-10 रुपये लीटर तक कमी करने का आश्वासन दिया है.
उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा फायदा
खाने वाले तेल की कीमतों में लगभग 10 रुपये लीटर कमी करने के तेल कारोबारी और तेल संगठनों के प्रतिनिधियों आश्वासन के बावजूद ग्लोबल तेल कीमतों में आई गिरावटों का फायदा उपभोक्ताओं को नहीं मिल रा रहा है. इस समय एमआरपी के मुकाबले तेल का भाव लगभग 40-50 रुपये प्रति लीटर ज्यादा है. अगर इस 50 रुपये में से 10 रुपये की कटौती हो भी जाती है तो उपभोक्ताओं तक खास फायदा नहीं पहुंच पाता है.
चेक करें सरसों तेल का भाव
सूत्रों ने बताया कि पिछले हफ्ते के मुकाबले सरसों दाने का भाव 75 रुपये की हानि के साथ 7,215-7,265 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. सरसों दादरी तेल समीक्षाधीन सप्ताहांत में 200 रुपये की गिरावट के साथ 14,600 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. वहीं, सरसों पक्की घानी और कच्ची घानी तेल की कीमतें भी क्रमश: 30-30 रुपये टूटकर क्रमश: 2,310-2,390 रुपये और 2,340-2,455 रुपये टिन (15 किलो) पर बंद हुईं.
सोयाबीन का चेक करें रेट
सोयाबीन दाने और लूज के थोक भाव क्रमश: 90-90 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 6,360-6,435 रुपये और 6,135-6,210 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुए. सोयाबीन दिल्ली का थोक भाव 350 रुपये की गिरावट के साथ 13,250 रुपये, सोयाबीन इंदौर का भाव 150 रुपये टूटकर 13,150 रुपये और सोयाबीन डीगम का भाव 300 रुपये गिरावट के साथ टूटकर 11,950 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ.
चेक करें मूंगफली तेल का भाव
मूंगफली तिलहन का भाव 25 रुपये टूटकर 6,870-6,995 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. पूर्व सप्ताहांत के बंद भाव के मुकाबले समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली तेल गुजरात 120 रुपये की गिरावट के साथ 16,000 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ जबकि मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड का भाव 20 रुपये की हानि के साथ 2,670-2,860 रुपये प्रति टिन पर बंद हुआ.
यह भी पढ़ें:
FPI निवेशकों ने 14000 करोड़ के खरीदे शेयर्स, जानें क्या अगले हफ्ते भी बाजार में रहेगी तेजी?