Edible Oil Price Update: ग्लोबल मार्केट में तेजी के बीच बुधवार को दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सुधार देखने को मिला है. मूंगफली और सोयाबीन की कीमतों में गिरावट आई है. वहीं, सरसों का तेल पूर्व स्तर पर ही बना रहा है. बाजार के जानकार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में 1.25 फीसदी की तेजी है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज फिलहाल एक प्रतिशत नीचे है.


आयात करने में हो रहा फायदा
सूत्रों ने बताया कि सीपीओ और पामोलीन का आयात करने में फायदा हो रहा है क्योंकि आयात भाव के मुकाबले स्थानीय बाजार भाव 15-18 रुपये किलो मजबूत है. वहीं, सोयाबीन आयात करने में घाटा है क्योंकि स्थानीय भाव, आयात भाव के मुकाबले कमजोर हैं. 


क्यों हुआ कीमतों मे सुधार?
पामोलीन के सस्ता होने और छुट्टियों के कारण महंगे भाव पर बिकने वाले सोयाबीन के लिए लिवाल कम हैं, लेकिन आयात भाव महंगा होने के कारण सोयाबीन तेल-तिलहन कीमतों में सुधार देखने को मिल रहा है. उन्होंने बतया कि सोयाबीन का आयात करने में नुकसान है क्योंकि पामोलीन के मुकाबले सोयाबीन डीगम 300 डॉलर प्रति टन महंगा है.


क्या हैं लेटेस्ट रेट्स?
सूत्रों ने बताया कि सोयाबीन के आयात शुल्क समेत अन्य शुल्कों का भुगतान करने के बाद आयात भाव 12,150 रुपये प्रति क्विंटल है, लेकिन शुल्क-मुक्त आयात के सोयाबीन का भाव 11,850 रुपये प्रति क्विंटल है. ये दोनों की भाव पड़ता नहीं बैठते क्योंकि आयात भाव के मुकाबले स्थानीय भाव सस्ते हैं.


सरसों का तेल पिछले साल के मुकाबले 30 रुपये प्रति लीटर है सस्ता
सूत्रों ने बताया कि मांग प्रभावित होने के बीच सरसों तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे. उन्होंने कहा कि पिछले साल के मुकाबले सरसों तेल का भाव लगभग 30 रुपये लीटर सस्ता है. आपको बता दें नमकीन बनाने वाली कंपनियों और गुजरात में बिनौला, मूंगफली तेल-तिलहनों की मांग होने से बिनौला तेल और मूंगफली तेल-तिलहन कीमतों में सुधार आया.


आइए चेक करें तेल के आज के लेटेस्ट रेट्स-



  • सरसों तिलहन - 7,240-7,290 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली - 6,940 - 7,065 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 16,250 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,710 - 2,900 रुपये प्रति टिन

  • सरसों तेल दादरी- 14,600 रुपये प्रति क्विंटल

  • सरसों पक्की घानी- 2,310-2,390 रुपये प्रति टिन

  • सरसों कच्ची घानी- 2,340-2,455 रुपये प्रति टिन

  • तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,500 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,150 रुपये प्रति क्विंटल

  • सीपीओ एक्स-कांडला- 11,100 रुपये प्रति क्विंटल

  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,300 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,300 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन एक्स- कांडला- 12,250 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन दाना - 6,425-6,500 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन लूज 6,225- 6,300 रुपये प्रति क्विंटल

  • मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल


यह भी पढ़ें:
Go First Offer: सस्ते में बुक करें फ्लाइट टिकट, सिर्फ 13 अगस्त तक है मौका! जल्दी से चेक करें डिटेल्स


Multibagger Stock: 7 रुपये वाले शेयर ने बनाया करोड़पति, सिर्फ इतने सालों में 1 लाख बन गए 1 करोड़