EDLI Scheme: 7 लाख रुपये का फ्री बीमा, 2.5 लाख रुपये तक का लाभ, जानें सरकार क्या दे रही है फायदा
EDLI स्कीम: ईपीएफओ की इस स्कीम के तहत इंप्लॉई की स्वाभाविक मृत्यु होने या किसी बीमारी अथवा दुर्घटना में मृत्यु होने पर मेंबर इंप्लॉई के नॉमिनी की ओर से भी क्लेम किया जा सकता है.
EDLI Scheme: एंप्लाई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम के कई फायदे ऐसे हैं जो आपको जरूर जानने चाहिए. एंप्लाई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से संचालित की जाती है और सबसे अच्छी स्कीमों में से एक है. इसके कई फायदे हैं जिनके बारे में ईपीएफओ ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है.
ईपीएफओ के ट्वीट में जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक ईपीएफओ के सभी कर्मचारियों और मेंबर्स के लिए 7 लाख रुपये तक का फ्री बीमा रहता है. ट्वीट में बताया गया है कि
सेवा के दौरान मृत्यु की स्थिति में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्य के नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी को अधिकतम 7 लाख रुपये का बीमा लाभ दिया जाता है.
यदि मृतक सदस्य अपनी मृत्यु से पहले 12 महीने तक लगातार नौकरी में था तो 2.5 लाख रुपये तक का न्यूनतम बीमा लाभ दिया जाएगा.
15,000 रुपये की वेतन सीमा तक कर्मचारी के मासिक वेतन की 0.5 फीसदी की दर से एंप्लॉयर को न्यूनतम अंशदान किया जाएगा.
इसके अलावा इसमें कर्मचारी द्वारा कोई अंशदान देय नहीं है.
ईडीएलआई स्कीम में एंप्लाई प्रोविडेंट फंड सदस्यों का ऑटो नामांकन की भी सुविधा मिलती है.
नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी के बैंक खातों में फायदा सीधे क्रेडिट किया जाता है.
EDLI स्कीम के तहत इंप्लॉई की स्वाभाविक मृत्यु होने या किसी बीमारी अथवा दुर्घटना में मृत्यु होने पर मेंबर इंप्लॉई के नॉमिनी की ओर से क्लेम किया जा सकता है. EDLI स्कीम का कवर उन एंप्लाइज के पीड़ित परिवार को भी मिल सकता है जिन्होंने मृत्यु से ठीक पहले 12 महीनों के अंदर एक से ज्यादा संस्थानों या प्रतिष्ठानों में नौकरी या रोजगार किया हो.
इस जीवन बीमा के फायदे के अलावा ईडीएलआई स्कीम की कुछ अन्य खासियतें भी हैं जो एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन के मेंबर्स या कर्मचारी सदस्यों को पता होनी चाहिए. ईपीएफओ समय समय पर अपने सदस्यों को इसके बारे में ट्वीट के माध्यम से जानकारी देता रहता है. ईपीएफओ ने हाल ही में कई ट्वीट किए हैं जिनके द्वारा इस बात की भी जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें