Vedantu Layoffs Upadte: एडटेक (Edtech) प्लेटफॉर्म स्टार्टअप कंपनियों (Startup Companies) में छंटनी थमने का नाम ले रहा है. दिग्गज एडटेक कंपनी वेदांतु (Vedantu) ने फिर से अपने  एम्पलॉयज की छंटनी करने का फैसला किया है. इस वर्ष चौथे राउंड की छंटनी में कंपनी करीब 385 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. 


IANS के मुताबिक वेदांतु ये छंटनी सेल्स, एचआर, कंटेंट टीम से करने जा रही है. कंपनी ये छंटनी खर्च में कमी करने के अलावा ग्रोथ और मुनाफा बनाने को ध्यान में रखकर करने जा रही है. इस छंटनी के साथ इस वर्ष कंपनी करीब 1100 लोगों को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है. हांलाकि कंपनी ने इस बयान कुछ भी नहीं कहा है.  इस वर्ष अगस्त में भी वेंदातु ने 100 कर्मचारियों की छंटनी की थी. इससे पहले मई 2022 में 624 लोगों की छंटनी की गई थी जो कु कुल वर्कफोर्स का 10 फीसदी है. मई महीने में कंपनी के पास 5900 कर्मचारी थे. 


इसी वर्ष वेदांतु ने टेस्ट की तैयारी कराने वाले दिग्गज प्लेटफॉर्म दीक्षा (Deekhsa) को 40 मिलियन डॉलर में खरीदा था.  दीक्षा कर्नाटक में के-12 परीक्षा की तैयारी करने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक है और वेदांतु के अनुसार, यह रणनीतिक साझेदारी इसकी हाइब्रिड शिक्षा रणनीति को आगे बढ़ाएगी. कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर वामसी कृष्णा ने कहा कि इस अधिग्रहण के साथ, हमारा मिशन दूरस्थ क्षेत्रों में जनता तक पहुँचने और बड़े पैमाने पर प्रभाव पैदा करने के लिए हमारी विघटनकारी इन-हाउस हाइब्रिड तकनीक को तैनात करके दीक्षा के वर्तमान शिक्षण मॉडल को सशक्त बनाना है. 


फंडिंग में कमी ( Lack Of Funding) के बाद भारत में हाल के महीनो में 44 स्टार्टअप्स द्वारा 16,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी (Employees Layoff) की गई है. छंटनी करने वाली एडटेक कंपनियों में  BYJU'S, Unacademy और वेदांतु जैसी कंपनियां शामिल है. 


ये भी पढ़ें 


Railway Concession For Senior Citizen: सीनियर सिटीजंस को रियायती रेल टिकट देने पर संसद में क्या बोले रेल मंत्री! जानिए पूरी बात