एडुटेक कंपनी Byju's ने एडुटेक कंपनी व्हाइट हैट जूनियर को को लगभग 2200 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. Byju's ने कहा है कि व्हाइट हैट जूनियर को खरीदने के बाद यह एजुकेशन टेक्नोलॉजी में और मजबूत होकर उभरेगी. साथ ही व्हाइट हैट जूनियर की लाइव ऑनलाइन कोडिंग में विशेषज्ञता कंपनी का कारोबार बढ़ाने में मददगार साबित होगी.2018 में शुरू हुई व्हाइट हैट जूनियर 6 से 14 साल के बच्चों को गेम्स, एनिमेशन और एप्स बनाने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग देती है. इसके जरिये कोडिंग के फंडामेंटल सिखाए जाते हैं.


कोडिंग स्किल की बढ़ेगी मांग 
व्हाइट हैट जूनियर में नेक्सस वेंचर्स पार्टनर्स और ओमिडयार नेटवर्क की फंडिंग हो चुकी है. इसका रेवेन्यू 15 करोड़ डॉलर तक पहंच चुका है.
Byju's ने कहा है कि कोडिंग स्किल की आने वाले दिनों में खासी मांग होगी. यह भविष्य की स्किल है. व्हाइट हैट जूनियर को खरीदना BYJu's की विस्तार योजना का हिस्सा है. हाल में BYJu's में सिलिकन वैली के इनवेस्टर मैरी मिकर के फंड बॉन्ड कैपिटल ने फंडिंग की है. उसने कंपनी की वैल्यू 10 अरब डॉलर आंकी है.


व्हाइट हैट जूनियर की तेज ग्रोथ 


कंपनी का कहना है कि इसके छह करोड़ 40 लाख स्टूडेंट हैं, जो इसके ऐपस से सीखते हैं. इसे 42 लाख पेड सब्सक्राइवर हैं. Byju's ने कहा है कि अधिग्रहम के बाद यह व्हाइट हैट जूनियर के टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म, प्रोडक्ट इनोवेशन में निवेश करेगी. साथ ही वह टीचर बेस का भी विस्तार करेगी ताकि नई मार्केट की डिमांड पूरी की जा सके. बयान में कहा गया है कि व्हाइट हैट जूनियर के फाउंडर करण बजाज भारत और अमेरिका, दोनों जगह इसके बिजनेस को देखते रहेंगे. Byju's के सीईओ Byju रवींद्रन ने कहा कि व्हाइट हैट जूनियर ऑनलाइन कोडिंग स्पेस में लीडर स्टार्ट-अप है. उनके नेतृत्व में कंपनी ने काफी अच्छी ग्रोथ हासिल की है. भारत और अमेरिका दोनों जगह इसने अच्छी कामयाबी हासिल की है.