Egg Price Today: सर्दियों के सीजन में भी अंडे का दाम स्थिर, जानिए दिल्ली में कितने में मिल रहा अंडा
Egg Price Today: अगर आप भी सर्दियों के सीजन में अंडा खाना पसंद करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. हम आपको बता रहे हैं कि आपके शहर में अंडे का प्राइस क्या है.
![Egg Price Today: सर्दियों के सीजन में भी अंडे का दाम स्थिर, जानिए दिल्ली में कितने में मिल रहा अंडा Egg Price Today 10 December 2022 Delhi Noida Gurugram Egg Wholesale Price Mandi Rate Egg Price Today: सर्दियों के सीजन में भी अंडे का दाम स्थिर, जानिए दिल्ली में कितने में मिल रहा अंडा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/10/04dc0e8a931687041f2758c9d02372881670650731552279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Egg Price on 10 December 2022: दिसंबर का महीना चल रहा है, ऐसे में देश के उत्तरी राज्यों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. सर्दियों का सीजन (Winter Season) शुरू होते ही अंडे की खपत बढ़ जाती है. लोग ठंड से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा अंड का सेवन करते हैं क्योंकि यह शरीर में गरमाहट लाता है.
अगर आप भी डेली अंडा खरीदते हैं तो जान ले कि आज देश के अलग-अलग हिस्सों में अंडा का प्राइस (Egg Price Today) क्या है. सबसे पहले बात करते हैं देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Egg Price) की तो यहां 10 दिसंबर 2022 के दिन शनिवार को 100 अंडा 576 रुपये में बिक रहा है. वहीं एक अंडे का प्राइस 5.76 रुपये है. वहीं एक दर्जन अंडा राजधानी दिल्ली में 69.12 रुपये में बिक रहा है.
दिल्ली के रिटेल और थोक में कितने में मिल रहा अंडा
वहीं दिल्ली में अगर आप थोक या मंडी से अंडा (Egg Retail and Wholesale Price) खरीदते हैं तो आपको प्रति अंडे 5.76 रुपये प्रति अंडा देना होगा. वहीं रिटेल प्राइस में प्रति अंडा 6.09 रुपये प्रति अंडे के हिसाब से बिकता है. वहीं अगर आप सुपर मार्केट में अंडा खरीदते हैं तो आपको प्रति अंडे के लिए 6.27 रुपये देना होगा. आपको बता दें कि आने वाले समय में ठंड बढ़ने के साथ ही अंडे की डिमांड में भी इजाफा होने की उम्मीद है. ऐसे में लोगों को दिसंबर के आखिरी महीने तक और जनवरी में अंडा के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे.
महानगरों में क्या है अंडे का प्राइस-
- दिल्ली में 5.76 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है.
- मुंबई में 5.76 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है.
- कोलकाता में 5.85 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है.
- चेन्नई में 5.75 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है.
जानें देश के प्रमुख शहरों में अंडे का भाव-
- लखनऊ में 6.00 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है.
- नागपुर में 5.40 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है.
- रांची में 5.90 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है.
- पुणे में 5.60 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है.
- भोपाल में 5.40 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है.
- पटना में 5.94 रुपये रुपये प्रति अंडा बिक रहा है.
सर्दियों के साथ ही अंडे के प्राइस में हुआ इजाफा
गौरतलब है कि 20 नवंबर 2022 को अंडे प्राइस दिल्ली में 5.43 रुपये प्रति अंडा था. वहीं 10 दिसंबर तक इसके प्राइस में बढ़त दर्ज की गई है और यह बढ़कर 5.76 प्रति अंडा तक पहुंच गया है. वहीं एक दर्ज अंडे के प्राइस में भी 20 दिनों में 4 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है. दिसंबर की शुरुआत के साथ ही अंडे प्राइस में दिल्ली में तेजी दर्ज की जा रही है जो आने वाले वक्त में जारी रहने वाली है.
ये भी पढ़ें-
Reliance Capitals: ई-नीलामी के जरिए बिकेगी अनिल अंबानी की कंपनी, जानिए कब से शुरू होगा यह प्रोसेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)