Egg Price Today, 12 December 2022: देश में सर्दियों का मौसम की शुरुआत के साथ ही लोगों के खानपान के तरीकों में बहुत बदलाव आ जाता है. ज्यादातर लोग ऐसी चीजों का सेवन करते हैं जिससे खाने से शरीर में गर्मी आए हैं. ऐसे में अंडे का सेवन ठंड के मौसम (Egg Price in India) में बहुत अच्छा माना जाता है. सर्दियों की शुरुआत के साथ ही अंडे की डिमांड भी मार्केट (Egg Demand in India) में बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. मांग बढ़ने के साथ ही इसके प्राइस में भी बढ़त दर्ज की जाती है. जैसे-जैसे साल अपने अंतिम दौर की तरफ बढ़ रहा है वैसे-वैसे देश के कई राज्यों खासतौर पर मैदानी और पड़ाही इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में इस सीजन में मार्केट में अंडे की डिमांड भी बढ़ती जाती है. अगर आप भी इस सीजन में डेली अंडे का सेवन करते हैं तो हम आपको इसके प्राइस (Egg Price) के बारे में जानकारी दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि राजधानी दिल्ली समेत सभी मुख्य शहरों में क्या है अंडा का प्राइस-
दिल्ली में क्या है अंडे का का प्राइस
सबसे पहले बात करें दिल्ली की तो यहां सोमवार को थोक बाजार में प्रति अंडे का प्राइस 6.07 रुपये है. वहीं 100 पीस अंडा 607 रुपये और एक दर्जन अंडा 72.84 रुपये (Egg Price in Delhi) में बिक रहा है. आपको बता दें कि पिछले पांच दिनों से अंडे का भाव दिल्ली में स्थिर बना हुआ है. आखिरी बार प्राइस में बदलाव 9 दिसंबर को देखा गया था जब अंडे का प्राइस प्रति पीस 10 पैसे कम हुआ था. वहीं इस पूरे महीने की बात करें तो पिछले 12 दिनों में अंडे का प्राइस में मामूली बढ़त दर्ज की गई है. एक दर्जन अंडे का प्राइस 1 दिसंबर में 74.04 रुपये था जो अब बढ़कर 72.84 रुपये हो गया है. ऐसे में दिसंबर में दिल्ली में अंडे के प्राइस में मामूली बढ़त दर्ज की गई है. वहीं रिटेल प्राइस की बात करें तो प्रति अंडा 6.84 रुपये में बिक रहा है. वहीं सुपर मार्केट में अंडा 7.26 रुपये प्रति अंडे के हिसाब से बिक रहा है.
जानें अन्य शहरों में अंडे का प्राइस-
आपको बता दें कि नेशनल एग कोऑर्डिनेशन कमेटी (National Egg Coordination Committee) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक मुंबई में आज अंडा 581 रुपये प्रति 100 अंडा बिक रहा है. वहीं चेन्नई में यह 550 और कोलकाता में यह 590 रुपये प्रति 100 अंडा बिक रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अंडा 600 रुपये, कानपुर में 557 रुपये, रांची में 590 रुपये, पटना में 600 रुपये, इंदौर में 540 रुपये, इलाहाबाद में 576 रुपये , रायपुर में 530 रुपये प्रति 100 अंडा बिक रहा है.
साल 2022 में अंडे के भाव में आई तेजी-
साल 2022 ने महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ (Inflation in India) दी है. इसका असर अंडे के प्राइस पर भी पड़ा है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो जनवरी में अंडे के प्राइस 5.28 प्रति अंडा था. फरवरी में इसके भाव में गिरावट दर्ज की गई और यह 4.8 रुपये पर पहुंच गया. पिछले तीन महीनों से अंडे के प्राइस में (Egg Price) जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जहां अक्टूबर में अंडा का प्राइस 4.44 रुपये था, वह नवंबर में बढ़कर 5.29 रुपये और दिसंबर में यह 5.76 रुपये तक पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें-