Egg Price on 13 December 2022: अंडा एक ऐसा फूड है जिसका सेवन कई लोग डेली करते हैं. जिम करने वाले और सर्दियों के दिनों में लोग इसका जमकर सेवन करते हैं. अंडा स्वास्थ्य के बेहद लाभकारी माना जाता है. दिसंबर के महीने में देश के कई राज्यों में जबरदस्त ठंड पड़ती है. देश के मैदानी और उत्तरी क्षेत्र में जैसे जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, बिहार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों कड़ाके की ठंड पड़ती है. ऐसे में इस सीजन में मार्केट में अंडे की मांग बढ़ जाती है. दिसंबर का महीना शुरू होने के बाद राजधानी दिल्ली में अंडे के प्राइस (Egg Price in Delhi) में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आइए जानते हैं कि दिल्ली समेत देश के कई शहरों में क्या है अंड का प्राइस-


दिल्ली में कितने में बिक रहा अंडा?
आज यानी 13 दिसंबर 2022 को दिल्ली में अंडे के प्राइस में इजाफा (Egg Price Hike in Delhi) दर्ज किया गया है. दिल्ली के थोक बाजार में एक अंडे की कीमत 5.68 रुपये पर पहुंच गई है. यह कल 5.63 रुपये में बिक रहा था. ऐसे में इसके प्राइस में पूरे 5 पैसे की बढ़त दर्ज की गई है. इससे पहले 10 दिसंबर को अंडे के प्राइस में गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं दिल्ली अंडे के रिटेल प्राइस की बात करें तो यह 6.01 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है. वहीं सुपर मार्केट में अंडा 6.19 रुपये प्रति अंडे के हिसाब से बिक रहा है. वहीं दिल्ली में अगर आप एक दर्ज अंडा लेते हैं तो यह 68.16 रुपये में बिक रहा है. वहीं दिसंबर की शुरुआत से लेकर अबतक अंडे के प्राइस में 21 पैसे की बढ़त प्रति अंडा दर्ज की गई है. यह 5.47 रुपये से बढ़कर 5.68 रुपये पर पहुंच गया है.


अन्य शहरों में कितने में मिल रहा अंडा-



  • नोएडा में 6.06 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है.

  • गुरुग्राम में 5.47 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है.

  • गाजियाबाद में 6 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है.

  • चेन्नई में 5.50 रुपये प्रति अंडा बिका रहा है.

  • कोलकाता में 5.95 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है.

  • रायपुर में 5.33 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है.

  • लखनऊ में 6.00 रुपये प्रति अंडा बिक रहा है.


साल 2022 में हुई अंडे के प्राइस में दर्ज की गई बढ़ोतरी-
आपको बता दें कि साल 2022 की शुरुआत में दिल्ली में अंडे का प्राइस 5.28 रुपये प्रति पीस बिक रहा था. वहीं फरवरी से लेकर अक्टूबर तक इसके प्राइस 3 से 5 रुपये के बीच बना रहा है, लेकिन ठंड की शुरुआत के साथ ही अब इसके प्राइस में बढ़त देखी जा रही है. यह 4.44 रुपये प्रति अंडे से बढ़कर 5.75 रुपये तक पहुंच गया है. 13 दिसंबर को यह 5.68 रुपये तक पहुंच गया है.


ये भी पढ़ें-


Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का दौर जारी, आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें