Bakrid 2022 Special Train: बकरीद पर रेलवे ने यात्रियों को दी ये बड़ी सुविधा! जानें किन रूट्स पर चल रही स्पेशल ट्रेनें
Eid-Al-Adha 2022: रेलवे त्योहारों के खास मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलती है. हाल ही में रेलवे गणपति उत्सव के खास मौके पर भी 214 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है.
Bakrid 2022 Special Train List: मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है ईद उल-अजहा (Eid-Al-Adha 2022) यानी बकरीद (Bakrid Special Train 2022) का त्योहार. ईद उल-अजहा के खास मौके पर रेलवे ने खास तैयारी की है. त्योहार को देखते हुए रेलवे ने गोरखपुर से हावड़ा (के लिए एक स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है. यह ट्रेन झाझा, किउल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते गोरखपुर से हावड़ा को जाएगी और आएगी. रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन का नाम हावड़ा-गोरखपुर-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (03021/03022) रखा है.
रेलवे त्योहारों के खास मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलती है. हाल ही में रेलवे गणपति उत्सव के खास मौके पर भी 214 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है. तो चलिए हम आपको हावड़ा-गोरखपुर-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Howrah-Gorakhpur-Howrah Festival Tain) के टाइम टेवल के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
इस स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
ट्रेन नंबर 03021 हावड़ा-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई को हावड़ा से रात के 11 बजे रवाना होगी. इसके बाद यह 8 जुलाई को 17.30 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी. वहीं डाउन ट्रेन नंबर 03022 गोरखपुर से हावड़ा को वापस जाएगी. यह ट्रेन 8 जुलाई 2022 को 19.30 मिनट पर चलकर अगले दिन 12.35 मिनट तक पहुंचता है.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
हावड़ा-गोरखपुर-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन यूपी, बिहार और बंगाल के कई शहरों से होकर गुजरेगी. यह स्टेशन है देवरिया, भटनी, सिवान, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, किऊल, जसीडीह, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान और बंडेल के स्टेशनों से होकर गुजरेगी.
ये भी पढ़ें-
Aadhaar Card: आधार कार्ड कितने दिन तक रहता है वैलिड? जानें Expiry के लेकर UIDAI के खास नियम