Bank Holiday 2023: पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टर के बैंक आज और कल कई शहरों में बंद रहने वाले हैं. 27 सितंबर और 28 सितंबर को ये छुट्टियां ईद-ए-मिलाद के कारण रहने वाली हैं. अगर आप भी इन दो दिनों में बैंक जा रहे हैं तो ये लिस्ट देख लीजिए, क्योंकि आपके शहर में भी बैंक बंद रह सकते हैं.
वहीं दूसरी ओर कई शहरों में बैंक खुले रहेंगे. पटना, कोलकाता और श्रीनगर जैसे शहरों में 27 और 28 को भी बैंक खुले रहेंगे. देश के ज्यादातर शहरों में 28 को बैंक Eid-E-Milad फेस्टिवल के कारण बैंक बंद रहेंगे. हालांकि 27 को जम्मू और केरल में ही बैंकों का अवकाश रहेगा.
28 को किन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक
सितंबर महीने में 28 तारीख को Eid-E-Milad के मौके पर बैंकों में अवकाश रहने वाला है. गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ और झारखंड राज्यों में बैंकों का अवकाश रहने वाला है.
सितंबर के बचे दिन में कितनी छुट्टियां
27 और 28 सितंबर के अलावा बैंकों में अवकाश कई शहरों में 29 को भी रहने वाला है. ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. 29 सितंबर को सिक्किम जम्मू और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है.
अक्टूबर में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद
गांधी जयंती से लेकर नवरात्रि और दशहरा की वजह से अक्टूबर में बैंक 15 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं. आरबीआई के लिस्ट के मुताबिक, अक्टूबर माह के दौरान शनिवार और रविवार की कई छुट्टियों भी रहने वाली हैं. ऐसे में अगर कोई बैंक संबंधी काम हैं तो छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लेना चाहिए. हालांकि अगर आप बैलेंस से लेकर नेट बैंकिंग संबधी कोई काम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी. घर बैठे ही ये काम पूरा किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें
Infosys: इंफोसिस में नया अप्रेजल साइकिल शुरू हुआ, अभी तक नहीं मिला पिछला हाइक और बढ़ी हुई सैलरी