India Post Update: KYC कराने के लिए पोस्ट ऑफिस जाने का झंझट खत्म, ऑनलाइन हो जाएगा प्रोसेस
Post Offce Accounts KYC: आपको अब केवाईसी कराने के लिए पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी. घर बैठे ही सारा प्रोसेस ऑनलाइन पूरा हो जाएगा.
Post Offce Accounts KYC: अगर किसी डाकघर में आपका बचत खाता है तो आपको हर तीन साल पर पोस्ट ऑफिस जाकर आपको अपना केवाईसी कराना होता है. आपको अपनी पहचान और पते से संबंधित दस्तावेज वहां जाकर जमा करने होते हैं. लेकिन इंडिया पोस्ट आपको इस परेशानी से राहत देने जा रहा है. आपको अब केवाईसी कराने के लिए पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी. घर बैठे ही ऑनलाइन सारा प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
इंडिया पोस्ट कर्नाटक में इसकी शुरूआत करने जा रहा है. इससे कर्नाटक के एक करोड़ 90 लाख पोस्टल खाता धारकों को फायदा मिलेगा. कर्नाटक के चीफ पोस्टमास्टर जनरल राजेंद्र एस कुमार ने बताया कि रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के मुताबिक, हर तीन साल पर केवाईसी से जुड़े डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने के लिए ऑरिजिनल के साथ पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं होगी. यह घर बैठे ऑनलाइन आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से ही हो जाएगा.
फिजिकली बॉयोमीट्रिक फिंगर प्रिंट वेरीफिकेशन खत्म होगा
पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स बैंक एकाउंट होल्डर्स को अभी भी हर तीन साल पर केवाईसी कराने के लिए पोस्ट ऑफिस फिजिकली जाकर बॉयोमीट्रिक फिंगर प्रिंट के माध्यम से अपना वेरीफिकेशन कराना होता है. कर्नाटक के चीफ पीएमजी ने बताया कि हम इस प्रक्रिया को अपने मोबाइल ऐप में समेटने जा रहे हैं. अपने मोबाइल को इस ऐप में डाऊनलोड कर पर कोई भी घर बैठे इस प्रक्रिया को पूरी कर सकता है.
वेबसाइट पर डॉक्यूमेंट्स होंगे अपलोड
मोबाइल ऐप पर फिंगर प्रिंट वेरीफिकेशन कराने से पहले एकाउंट होल्डर्स को इंडिया पोस्ट की वेबसाइट indiapost.gov.in पर ई-बैंकिंग ऑप्शन में जाकर लॉगिन करना होगा. फिर वहां केवाईसी से संबंधित अपने सारे डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. इस सुविधा का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप ऑरिजिनल डॉक्यूमेंट्स कैरी किए बिना भी पोस्ट ऑफिस में खाता खोल सकते हैं. पोस्टल डिपार्टमेंट आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए आपका पहचान कनफर्म कर देगा. इसके बाद एकाउंट्स से संबंधित किसी भी तरह का ऑपरेशन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: