Electric Vehicles: इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग की घटनाओं के बाद नीति आयोग के सीईओ अभिताभ कांत ने कंपनियों से वाहनों के बैच रिकॉल करने को कहा
Electric Vehicles: नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑरजिनल इक्वीपमेंट मैन्युफैकचरर्स ( OEM) से इन इलेक्ट्रिक व्हीकल के बैच को रिकॉल करने को कहा है.
Fire In Electric Two Wheelers: देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स में आग लगने की घटना ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इन घटनाओं के बाद नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑरजिनल इक्वीपमेंट मैन्युफैकचरर्स ( OEM) से इन इलेक्ट्रिक व्हीकल के बैच को रिकॉल करने को कहा है. उन्होंने कहा कि इस समय इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री के लिए उपभोक्ताओं के भीतर भरोसा जगाने का समय है. उन्होंने तुलवा करते हुए कहा कि इसी प्रकार ग्लोबल ऑटोमोबाइल कंपनियां भरोसा जगाने के लिए गाड़ियां रिकॉल करती हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ कांत ने कहा कि बैटरी की मैन्युफैकचरिंग को रेग्युलेट नहीं किया जाता है, बैटरी मैनजमेंट सिस्टम को मजबूत किए जाने की जरुरत है. बैटरी मैन्युफैकचरिंग और उसके मैनेजमेंट में बेहतर तालमेल की जरुरत है.
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि उच्च तापमान के चलते इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने की घटना हो सकती है. नितिन गडकरी ने हाल ही में लोकसभा में कहा था कि ये गंभीर मुद्दा है और हमने हर घटना की फॉरेंसिक जांच करने के आदेश दिए हैं. 30 दिनों बाद टेक्निकल रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि आग लगने की घटनाओं के बाद सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए समग्र गाइडलाइंस बना रही है.
बीते हफ्ते महाराष्ट्र के नासिक में जीतेंद्र इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कई टू व्हीलर्स में आग लगने की घटना सामने आई थी. कंपनी का कहना है कि वो आग लगने के कारणों का पता लगा रही है. वहीं सरकार ओला इलेक्ट्रिक और ओकिनावा स्कूटर की टेक्निकल टीम को तलबकर उनके इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने की घटनाओं पर स्पष्टीकरण मांगने वाली है.
ये भी पढ़ें
Infosys Q4 Results: इंफोसिस ने घोषित किए चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजे, कंपनी का मुनाफा 12 फीसदी बढ़ा
High Inflation Impact: आपकी सैलरी बढ़ोतरी के जश्न को कैसे महंगाई किरकिरा कर देगी, समझिए आंकड़े