Electric Vehicles: OLA का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air लॉन्च, सिर्फ ₹999 में करें बुक, देखें क्या है कीमत
OLA Electric ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air लॉन्च कर दिया है. S1 के इस नए मॉडल की कीमत 84,999 रुपए रखी गई है.
OLA Electric Scooter Price In India : दिवाली (Diwali) के मौके पर इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Electric Vehicles OLA) ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air लॉन्च कर दिया है. S1 के इस नए मॉडल की कीमत 84,999 रुपए रखी गई है. हालांकि 24 अक्टूबर तक बुक करने वालों को कुछ छूट दी जाएगी. दिवाली ऑफर (24 Oct तक) में बुक करने वाले ग्राहकों को यह 79,999 रुपये में मिलेगा. साथ ही अभी आप इसे सिर्फ 999 रुपए में बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अप्रैल 2023 तक इंतजार करना होगा. एक बार चार्ज होने पर ये 100 किलोमीटर तक चलेगा.
ओला के CEO भाविश अग्रवाल (Ola CEO Bhavish Agarwal) ने ओला के इवेंट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कई खूबियां बताई. उन्होंने कहा कि यह स्कूटर 15 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज होगा. इसके अलावा इस नए मॉडल में लॉकिंग और अनलॉकिंग के लिए एडवांस फीचर मिलेंगे.
भाविश अग्रवाल ने क्या कहा
A scooter for everyday, a scooter for everyone. The most awaited Ola S1 Air is here at an introductory price of Rs. 79,999! Offer valid till 24th October only. Hurry! Reserve now for Rs. 999 🥳🥳 pic.twitter.com/KmV0DGRs3Z
— Ola Electric (@OlaElectric) October 22, 2022
ओला का ये नया स्कूटर औपरेटिंग सिस्टम 3 (os3) के साथ आएगा. ये एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक चलेगा. वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.
एडवांस अनलॉकिंग सिस्टम से लेस
भाविश अग्रवाल का कहना है कि जैसे राइडर गाड़ी के पास जाएगा तो गाड़ी अपने आप अनलॉक हो जाएगी. वहीं जैसे ही आप स्कूटर से दूर जाएंगे ये लॉक हो जाएगा. इसके अलावा इसके म्यूजिक सिस्टम को भी अपग्रेड किया गया है. कंपनी इसे भारत के अलावा अन्य कई देशों में लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्कूटर को जनवरी 2023 में नेपाल और उसके बाद लेटिन अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा.
कंपनी के 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में
आपको बता दे कि अभी Ola कंपनी के S1 और S1 प्रो मॉडल के 2 स्कूटर बाजार में हैं. S1 की कीमत 99,999 रुपए और S1 प्रो की कीमत 1.40 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है. अभी S1 ही इसका ओला का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है.
ये भी पढ़ें-
Diwali 2022: गणेश-लक्ष्मी के साथ चांदी के सिक्कों पर दिखे महात्मा गांधी, बाजार में बढ़ी डिमांड