Electricity Bill Payment Through Paytm: भारत में पिछले कुछ सालों में डिजिटलाइजेशन (Digitalization) का दायरा बहुत तेजी से बढ़ा है. कोरोना काल में इसकी रफ्तार और ज्यादा बढ़ गई है. कोरोना काल (Corona Pandemic) शुरू होने के बाद से लोग ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन (Online Mode of Electricity Bill Payment) सभी तरह के पेमेंट कर रहे हैं. इसके अलावा मोबाइल रिचार्ज (Mobile Recharge) से लेकर बिजली के बिल तक सभी चीजों का ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) किया जा रहा है. वैसे तो भारत में कई तरह के डिजिटल पेमेंट मीडियम मौजूद है. उनमें से सबसे पॉपुलर है Paytm. Paytm की मदद से आप घर बैठे मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल का पेमेंट (Electricity Bill Payment) आसानी से कर सकते हैं.
Paytm से बिजली का बिल जमा करने से मिलते हैं लाभ
आपको बता दें कि Patym के इस्तेमाल से बिजली के बिल का पेमेंट करना बेहद आसान है, यह आपके काम को आसान करता है. इसके साथ ही यह समय की बचत करता है. Paytm अपने ग्राहकों को कई तरह के कैशबैक ऑफर्स देता है. इससे आपके पैसे की बचत भी होती है. Paytm से बिजली का बिल जमा करने के लिए आपके पास केवल मोबाइल फोन और इंटरनेट कनेक्शन चाहिए.
ये भी पढ़ें: Credit Card Payment: नहीं किया है सही समय पर क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट, लग सकता है अब इतना जुर्माना!
इस तरह Paytm ऐप से करें बिजली के बिल का भुगतान (Easy Steps for Electricity Bill Payment Through Paytm)-
-बिजली के बिल का पेमेंट करने के लिए आपके स्मार्टफोन में Paytm ऐप होना चाहिए.
-इसके बाद आपको होम पेज पर Electricity का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपको यहां अपना राज्य सेलेक्ट (Select Your State) करना होगा. जैसे ही राज्य का ऑप्शन सेलेक्ट (Option Select) करेंगे आपके बोर्ड का नाम सामने आ जाएगा.
-इसके बाद आप Consumer Number डालें और Get Bill पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपके सामने बिल से जुड़ी सारी जानकारी सामने आ जाएगी.
-इसके बाद Proceed To Pay पर क्लिक करें.
-इसके बाद Net Banking या Paytm Wallet के द्वारा पैसे जमा कर दें.
ये भी पढ़ें: Aadhaar-PAN Card: भारतीय रेल की नई पहल, अब रेलवे स्टेशन पर ही चुटकियों में बन जाएगा आपका पैन और आधार कार्ड