Electronics Mart India IPO: 4 अक्टूबर को खुलेगा इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड और GMP
Electronics Mart India IPO Price Band: कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड भी फिक्स कर लिया है. 56-59 रुपये प्रति शेयर कंपनी ने प्राइस बैंड तय किया है.
Electronics Mart India IPO: इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड ( Electronics Mart India Limited) स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की तैयारी में है. कंपनी का आईपीओ 4 अक्टूबर को खुलेगा और निवेशक 7 अक्टूबर तक आईपीओ में आवेदन कर सकते हैं. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड भी फिक्स कर लिया है. 56-59 रुपये प्रति शेयर कंपनी ने प्राइस बैंड तय किया है.
500 करोड़ का आईपीओ
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने जा रही है. कंपनी केवल फ्रेश इश्यू के जरिए ये रकम जुटाएगी. इसका अर्थ ये हुआ कि प्रोमोटर्स आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचने जा रहे हैं. आईपीओ के जरिए जुटाये जाने वाले रकम को कंपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर, वर्किंग कैपिटल जरुरतों और कर्ज चुकाने पर खर्च करेगी. फंड को कंपनी जनरल कॉरपोरेट जरुरतों पर भी खर्च करेगी.
रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी कोटा
आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है. 35 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए और 15 फीसदी कोटा गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रखा गया है. निवेशक कम से कम 254 शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए 14,986 रुपये आवेदन में देने पड़ेंगे. ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट के लिए आवेदन किया जा सकता है जिसके लिए 194818 रुपये रिटेल निवेशकों को आवेदन के दौरान जमा कराने होंगे.
कंपनी का फाइनैंशियल परफॉर्मेंस
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड की स्थापना पवन कुमार बजाज और करण बजाज ने की है. कंपनी के अगस्त महीने तक 36 शहरों में 112 स्टोर्स मौजूद हैं. कंपनी के मल्टी ब्रांड आउटलेट्स बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स के ब्रांड नाम से चलते हैं. कंपनी का फाइनैशियल परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो 2021-22 में कंपनी का रेवेन्यू 35.84 फीसदी बढ़कर 4349.32 करोड़ रुपये रहा है जो इससे पहले वित्त वर्ष में 3201.88 करोड़ रुपये रहा था. वहीं शुद्ध मुनाफा 103.89 करोड़ रुपये रहा था जो उसके वित्त वर्ष में 58,62 करोड़ रुपये रहा था.
ये भी पढ़ें
DA Hike: त्योहारों पर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिली सौगात, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता