Electronics Mart India IPO: इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड ( Electronics Mart India Limited) का आईपीओ 4 अक्टूबर यानी कल खुलने वाला है और निवेशक 7 अक्टूबर तक आईपीओ में आवेदन कर सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने जा रही है और कंपनी की शेयर बाजार पर लिस्टिंग के जरिए इस लक्ष्य को पूरा करने की योजना है.


क्या है कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड ने आईपीओ का प्राइस बैंड 56-59 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी के शेयरों में से प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है और फ्रेश इक्विटी शेयर के जरिए इस आईपीओ में हिस्सा निवेशकों को मिलेगा. 


आईपीओ का कुल साइज
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये बाजार से जुटाने जा रही है. कंपनी केवल फ्रेश इश्यू के जरिए ये रकम जुटाएगी. इसका अर्थ है कि प्रमोटर्स आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी नहीं बेचेंगे. 


क्या होगा आईपीओ से जुटाई रकम का
आईपीओ के जरिए जुटाये जाने वाले रकम को कंपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर, वर्किंग कैपिटल जरुरतों और कर्ज चुकाने पर खर्च करेगी. इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड ने आईपीओ से जुटाए फंड को जनरल कॉरपोरेट जरूरतों पर भी खर्च करने की योजना बनाई है. 


इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड आईपीओ का लॉट साइज
निवेशक कम से कम 254 शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए 14,986 रुपये आवेदन में देने पड़ेंगे. ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट के लिए आवेदन किया जा सकता है जिसके लिए 194818 रुपये रिटेल निवेशकों को आवेदन के दौरान जमा कराने होंगे. 


इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड में आरक्षित कोटे के बारे में जानें
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया लिमिटेड के आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित रखा गया है. 35 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए और 15 फीसदी कोटा गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रखा गया है. 


ये भी पढ़ें


Edible Oil: खाने के तेलों पर जारी रहेगी राहत, सरकार के इस फैसले से मार्च 2023 तक फायदे में रहेंगे आप-जानें


High Airfare Update: त्योहारी सीजन में हवाई सफर करने पर कटेगी जेब, 300 फीसदी महंगा हुआ टिकट!