Electronics Mart IPO allotment: देश की चौथी सबसे बड़ी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट का आईपीओ (Electronics Mart IPO) का आज यानी 12 अक्टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा. यह आईपीओ 8 अक्टूबर 2022 को बंद हो गया था. यह आखिरी दिन तक 71.93 गुना सब्सक्राइब हुआ है जो सब्सक्राइब के हिसाब से इस साल का दूसरा सबसे बड़ा इश्यू है. Electronics Mart के आईपीओ के जरिए कंपनी 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने वाली है. जिन लोगों ने इस शेयर के लिए अप्लाई किया है वह इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट आईपीओ का स्टेटस BSE वेबसाइट या रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज पर जाकर चेक कर सकते हैं.
कंपनी ने 500 करोड़ के नए शेयर किए जारी
Electronics Mart आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपये के शेयर जारी कर रही है. बिडिंग प्रोसेस में 6.25 करोड़ इक्विटी शेयरों को रखा है.पहले इसमें 8.47 करोड़ शेयरों को रखा था लेकिन 3 अक्टूबर को एंकर निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटाने के बाद ऑफर साइज घटाकर 6.25 करोड़ इक्विटी शेयरों का कर दिया.आज यानी 12 अक्टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल होगा और इसके बाद इसकी लिस्टिंग 17 अक्टूबर 2022 को होगी. मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार Electronics Mart आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 29 रुपये पर है.
यहां चेक करें कैटेगरी के अनुसार सब्सक्रिप्शन डिटेल्स
QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स)- 169.54 गुना
NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स)- 63.59 गुना
खुदरा निवेशक- 19.72 गुना
कुल निवेशक- 71.93 गुना
BSE के वेबसाइट पर इस तरह चेक करें अपना अलॉटमेंट स्टेटस-
1. इसके लिए सबसे पहले आप https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर क्लिक करें.
2. इसके बाद आगे आप Equity को चुनकर इसमें Electronics Mart आईपीओ को सेलेक्ट करें.
3. इसके बाद अपना आईपीओ नंबर फिल करें.
4. इसके बाद आगे पैन डिटेल्स फिल करें.
5. फिर I am not Robot पर क्लिक करें और Submit बटन दबाएं.
6. आपके Electronics Mart आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आपके स्क्रीन के सामने खुल जाएगा.
रजिस्ट्रार साइट पर इस तरह चेक करें अपना अलॉटमेंट स्टेटस-
- इसके लिए सबसे पहले https://ris.kfintech.com/ipostatus/ साइट पर विजिट करें.
- आपको यहां लिंक 1, 2 और 3 दिखेगा जिसमें से किसी एक को सेलेक्ट करें.
- आगे Electronics Mart आईपीओ ऑप्शन को सलेक्ट करें.
- आगे आपको तीन ऑप्शन दिखेगा जैसे एप्लीकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट और पैन नंबर दिखेगा. किसी एक को सेलेक्ट करें.
- जो आप्शन जैसे पैन चुनने पर पैन नंबर भरें.
- आगे कैप्चा फिल करके Submit पर क्लिक कर दें.
- आपको आगे एप्लीकेशन स्टेटस आसानी से दिख जाएगा.
कंपनी के डिटेल्स-
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (Electronics Mart India) भारत की चौथी सबसे बड़ी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन है जिसकी शुरुआत पवन कुमार बजाज और करण बजाज ने की थी. इसके देशभर के 36 शहरों में 112 स्टोर्स हैं. इसमें अधिकतर दिल्ली-एनसीआर, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हैं. वित्त वर्ष 2021-22 में ऑपरेशन से 4349.32 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था जबकि 1 वित्त वर्ष पहले यह आंकड़ा 3201.88 करोड़ रुपये था. कंपनी के नेट प्रॉफिट की बात करें तो यह वित्त वर्ष 2021-2022 में 103.89 करोड़ रुपये से गिरकर 40.65 करोड़ रुपये तक आ गया था. वहीं अगस्त 2022 वर्किंग कैपिटल फैसिलिटीज 919.58 करोड़ रुपये की थी. वहीं जून 2022 में यह कर्ज में 446.54 करोड़ रुपये की थी.
ये भ पढ़ें-
IMF Growth Forecast: IMF ने घटाया भारत के आर्थिक विकास का अनुमान, 2022-23 में 6.8% रह सकता है GDP