ONGC Stake Sale: सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) में सरकार की 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के लिए बुधवार को बिक्री पेशकश (OFS) की शुरुआत काफी सुगम तरीके से हुई. पात्र संस्थागत खरीदारों (Eligible institutional buyers) के लिए आरक्षित शेयरों को अधिक अभिदान मिल गया है. इस खंड में निवेशकों ने कुल 4,854 करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं.


3000 करोड़ रुपये जुटाने का था प्लान
सरकार देश की शीर्ष तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी में अपनी 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है. ओएफएस में शेयर का न्यूनतम मूल्य 159 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. सरकार की ओएफएस से 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.


3.57 गुना मिला अभिदान
संस्थागत निवेशक श्रेणी में 3.57 गुना अभिदान मिला. इस खंड में निवेशकों ने 30.35 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाईं. उनके लिए 8.49 करोड़ शेयर आरक्षित हैं.


खुदरा निवेशकों के लिए कल होगा ओपन
संस्थागत निवेशकों की बोलियां 159.91 रुपये प्रति शेयर के सांकेतिक मूल्य पर 4,854 करोड़ रुपये बैठती हैं. खुदरा निवेशकों के लिए बिक्री पेशकश बृहस्पतिवार को खुलेगी.


ONGC में है 60.41 प्रतिशत हिस्सेदारी
सरकार की ओएनजीसी में 60.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कंपनी देश के आधे तेल एवं गैस का उत्पादन करती है. बिक्री पेशकश में 25 प्रतिशत शेयर म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियों के लिये जबकि 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिये निर्धारित है.


2 लाख रुपये तक की लगा सकते हैं बोली
खुदरा निवेशक दो लाख रुपये मूल्य तक के शेयर के लिये बोली जमा कर सकते हैं. ओएनजीसी के कर्मचारी 5-5 लाख रुपये तक मूल्य के शेयर के लिये आवेदन दे सकते हैं.


यह भी पढ़ें: 
Hariom Pipes IPO: कमाई का मौका, आज खुल गया एक और IPO, सिर्फ 14,111 रुपये लगाकर कमाएं मुनाफा!


HDFC Bank ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, अब 30 सितंबर तक FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, फटाफट चेक करें रेट्स