Elon Musk के अलावा दुनिया के ये पांच अरबपति, जिनके पास खुद का एक शहर
Elon Musk: दुनिया के पांच ऐसे उद्योगपति जिनके पास या तो खुद का शहर है या फिर उनके नाम पर शहर का नाम रखा गया है. इसमें भारत के दो कारोबारी भी शामिल हैं.
5 Businessmen Own Town in World: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क और उनकी कंपनी अमेरिका के एक राज्य टेक्सास में हजारों एकड़ की जमीन का अधिग्रहण कर रही है. कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि एलन मस्क इस जमीन पर एक शहर बसाना चाहते हैं, जिसके लिए काम किया जा रहा है.
अगर ये प्लान सफल रहता है तो एलन मस्क के पास खुद का शहर होगा. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि एलन मस्क की कंपनी के सभी कर्मचारी यहां रहेंगे. आपने शायद ये पहली बार सुना होगा कि किसी अरबपति के पास खुद का शहर है, लेकिन ऐसा नहीं है एलन मस्क के अलाव कुछ और बिजनेसमैन हैं, जिनके पास खुद का एक शहर है. एलन मस्क के इस शहर का नाम कथित तौर पर सेलब्रूक रखा गया है.
जमशेदजी नुसरवानजी टाटा
भारत के झारखंड राज्य में स्थित जमशेदपुर भारत के बिजनेसमैन जमशेदजी नुसरवानजी टाटा के नाम पर रखा गया है. इस शहर को 1919 में बसाया था. ये टाटा ग्रुप के भी फाउंडर हैं. जमशेदजी टाटा को 'फादर ऑफ इंडिया इंडस्ट्री' के नाम से भी जाना जाता है. 1903 में ताज होटल भी बनाया था. 1904 में इनकी मौत हो गई थी.
लेस वेक्सनर
अरबपति लेस वेक्सनर ने कोलंबस के बाहर एक छोटे से समुदाय से राज्य के सबसे पुराने पतों में से एक में न्यू अल्बानी, ओहियो शहर को बनाया था. 1980 के दशक के अंत में अपना एक घर बनाने के लिए जगह की तलाश कर रहे थे और न्यू अल्बानी पहुंचे थे. वहां उन्होंने 30 एकड़ जमीन खरीदी, ब्लूमबर्ग के एक रिपोर्ट के मुताबिक धीरे-धीरे 10,000 एकड़ जमीन खरीदकर एक शहर बसा दिया.
लैरी एलिसन
2012 में ओरेकल कॉर्प के को फाउंडर लैरी एलिसन ने लानई ए हवाईयां आईलैंड का 98 फीसदी हिस्सा खरीदा था. यहां करीब 3,000 लोगों का घर है. यहां पर महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि आम लोग यहां से जाने को मजबूर हैं.
राय बहादुर गूजर मल मोदी
भारत के एक और अरबपति राय बहादुर गूजर मल मोदी के नाम पर उत्तर प्रदेश का मोदीनगर शहर का नाम रखा गया है. इस शहर को 1933 में बसाया गया था. इन्होंने मोदी इंडस्ट्री ग्रुप की स्थापना की थी.
ब्रुनेलो कुसिनेली
इटली में एक गांव सुरम्य उम्ब्रियन, जिसे ब्रुनेलो कुसिनेली सोलोमियो की ओर से बसाया गया था. यहां उनकी कंपनी का हेडक्वाटर भी है. रिपोर्ट के अनुसार, 1987 में कुसिनेली ने एक लग्जरी घर खरीदा था और अब आसपास की इमारतों को खरीदने और उनकी मरम्मत करने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें
IREDA Listing: कैबिनेट ने IPO रूट के जरिए IREDA को लिस्ट करने की मंजूरी दी