Twitter CEO Update: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देने वाले हैं. उन्होंने एलान किया है कि ट्विटर या एक्स कॉर्प के लिए नया सीईओ मिल चुका है. उन्होंने उस व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की और जानकारी दिया है कि वह करीब छह सप्ताह में नए सीईओ को चुन लेंगे. 


गौरतलब है कि एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद ही सीईओ की तलाश जारी थी, लेकिन अभी तक सीईओ नहीं मिल पाया था. हालांकि अब एलन मस्क के इस एलान के बाद लगता है सीईओ की तलाश पूरी हो चुकी है और जल्द ही ट्विटर के अगले सीईओ का पता चल जाएगा. 


किसी भी कंपनी का सीईओ नहीं बनना चाहते एलन मस्क 


एलन मस्क ने अक्टूबर में ट्विटर को खरीदा था और तभी से इसके सीईओ के पद पर बने हुए हैं. उनका कहना है कि ट्विटर का स्थायी सीईओ नहीं है. टेस्ला के सीईओ ने कहा कि नए सीईओ के आने के बाद उनकी भूमिका बदल जाएगी. मस्क ने कोर्ट को जानकारी दी थी कि वह किसी भी कंपनी का सीईओ नहीं बनना चाहते हैं. 



महिला होगी ट्विटर की सीईओ! 


एलन मस्क ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैं यह एलान करते हुए उत्साहित हूं कि मैंने एक्स​ ट्विटर के लिए नया सीईओ नियुक्त किया है. 6 सप्ताह के अंदर इसका खुलासा हो जाएगा. मस्क ने अपने ट्वीट में सीईओ किसी महिला के होने का किया है. उन्होंने कहा इसके बाद मेरी भूमिका उत्पाद, सॉफ्टवेयर और sysops की देखरेख करने वाले कार्यकारी अध्यक्ष और CTO के रूप में होगी. 


मस्क ने इस्तीफा देने की कही थी बात 


मस्क ने गवाही देते हुए कहा था कि मुझे ट्विटर पर अपना समय कम करने और समय के साथ ट्विटर चलाने के लिए किसी और को खोजने की उम्मीद है. उन्होंने कहा था कि मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा. बता दें कि एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से ही कई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है. 


ये भी पढ़ें 


Adani Group: 13 मई का दिन अडानी समूह के लिए बेहद अहम, 3 कंपनियों की बोर्ड बैठक में 5 बिलियन डॉलर तक फंड जुटाने पर लग सकती है मुहर