Elon Musk: ट्विटर के नए मालिक और सीईओ एलन मस्क ने जब से कंपनी का कामकाज अपने हाथों में लिया है, ट्विटर के एंप्लाइज के लिए हर दिन मुश्किल भरा साबित हो रहा है. आते ही एलन मस्क ने पहले तो कर्मचारियों को हफ्ते में 80 घंटे काम करने का फरमान सुना दिया और इसके बाद कंपनी के 50 फीसदी वर्कफोर्स को नौकरी से निकाल दिया है. ताजा घटनाक्रम में मस्क ने अपने एक एंप्लाई को सिर्फ इसलिए नौकरी से निकाल दिया है क्योंकि उसने सार्वजनिक रूप से उनकी सोशल मीडिया पर आलोचना की थी.
इस मामले में एलन मस्क ने ट्वीट के जरिए ही एंप्लाई को निकालने की घोषणा कर दी तो वहीं दूसरे मामले में एक पूर्व एंप्लाई ने कहा कि उसे इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि उसने खुले आम एलन मस्क को डांटा था.
क्या है ये मामला
इंजीनियर एरिक फ्रोन्होफ़र जो कि ट्विटर एप के एंड्रॉयड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए काम करते थे, उन्होंने रविवार को एलन मस्क का एक ट्वीट रीपोस्ट करते हुए एक कमेंट किया. इस कमेंट में उन्होंने लिखा था कि मस्क की ट्विटर एप के तकनीकी भाग को लेकर समझ गलत है. मस्क ने इसका रिप्लाई देते हुए एरिक फ्रोन्होफ़र से कहा कि इस मामले को समझाएं और उन्होंने पूछा कि 'एंड्रॉयड पर ट्विटर सुपर स्लो है, आपने इसे ठीक करने के लिए क्या किया है?
यहां देखिए वो ट्वीट
हालांकि एरिक फ्रोन्होफ़र ने कई ट्वीट के जरिए अपनी राय एलन मस्क को बताने की कोशिश तो एक ट्विटर यूजर ने उनसे पूछा कि वो अपने बॉस से अपना फीडबैक निजी तौर पर क्यों नहीं शेयर करते? इसके जवाब में ट्विटर में 8 साल काम कर चुके इंजीनियर एरिक ने कहा कि शायद एलन मस्क को उनसे निजी तौर पर सवाल करने चाहिए, या तो स्लैक पर या ईमेल के जरिए.
इसी क्रम में एक दूसरे ट्विटर यूजर ने एलन मस्क को टैग करते हुए ट्वीट किया कि शायद आप इस तरह के व्यक्ति को अपनी टीम में नहीं चाहेंगे. एलन मस्क ने एरिक को ट्विटर पर ही निकालने का एलान कर दिया.
एरिक फ्रोन्होफ़र ने भी एक ट्वीट के जरिए लिखा कि शायद आधिकारिक तौर पर उन्हें निकाल दिया गया है और एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनका मैक पर अकाउंट लॉक दिखाई दे रहा था.
ट्विटर की कमान संभालने के बाद से ही एलन मस्क कर्मचारियों को निकालने और ट्विटर के लिए नए-नए फैसलों को लेने और वापस करने के कारण आलोचना का शिकार हो रहे हैं. जबसे उन्होंने ट्विटर के ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर की रकम वसूलने का ऐलान किया है कई पैरोडी अकाउंट और फर्जी यूजर्स ने अपना अकाउंट ब्लू टिक वैरिफिकेशन वाला करवा लिया है.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: मामूली बढ़त पर खुला बाजार, सेंसेक्स 61630 पर ओपन, निफ्टी 18,362 के ऊपर पहुंचा