पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस बार के अमेरिकी चुनाव में लगातार बड़े लोगों का समर्थन मिल रहा है. अब उनके समर्थन में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क भी उतर आए हैं. एलन मस्क न सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप को अपना समर्थन दिया है, बल्कि उनके चुनावी अभियान में हर महीने 45 मिलियन डॉलर देने की भी योजना बना रहे हैं.


हर महीने देंगे 376 करोड़ रुपये से ज्यादा चंदा


वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला व स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के सीईओ एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी अभियान को वित्तीय तौर पर भी मदद करने की योजना बनाई है. रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क अब ट्रंप के चुनावी अभियान को हर महीने 45 मिलियन डॉलर का भारी-भरकम का चंदा देकर मजबूत बनाने वाले हैं. भारतीय करेंसी में यह रकम 376 करोड़ रुपये प्रति माह से भी ज्यादा है.


जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे हैं ट्रंप


एलन मस्क का यह सपोर्ट ऐसे समय आया है, जब बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस साल के चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन को कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं, जिनसे पिछले चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पिछले सप्ताह एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान उनके ऊपर गोली चलाई गई थी, जिसमें वह बाल-बाल बचे थे. ऐसा माना जा रहा है कि जानलेवा हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी बहुत मजबूत हो गई है. यह लगातार प्रभावशाली लोगों से मिल रहे समर्थन से भी जाहिर हो रहा है.


बाइडन और ट्रंप के बीच मुकाबला


एलन मस्क की बात करें तो वह विभिन्न राजनीतिक मुद्दों को लेकर हमेशा मुखर रहते आए हैं. मस्क कई मौकों पर मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की सरकार वह उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी की कड़ी आलोचना कर चुके हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी ने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन को दोबारा अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप लगातार तीसरी बार राष्ट्रपति के उम्मीदवार बने हैं.


अभी इतनी है एलन मस्क की नेटवर्थ


एलन मस्क की गिनती दुनिया के चोटी के अमीरों में की जाती है. फोर्ब्स की रियलटाइम बिलेनियर्स लिस्ट में टेस्ला सीईओ 252.3 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वहीं ब्लूमबर्ग की बिलेनियर्स लिस्ट में वह 267 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ टॉप पोजिशन पर हैं. मस्क के पास प्रभावशाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का भी कंट्रोल है, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था.


ये भी पढ़ें: सरकार ने बढ़ाया कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स, अब 7 हजार रुपये प्रति टन हुई दर