एलन मस्क दुनिया के चौथे सबसे दौलतमंद शख्स बन गए हैं. सोमवार को टेस्ला के शेयर में 11 फीसद की उछाल के बाद एलन मस्क को धनी व्यक्ति बनने का दर्जा प्राप्त हुआ है. उनकी कुल संपत्ति में 7.8 बिलियन डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई.
एलन मस्क सूची में दुनिया के चौथे अमीर
मस्क ने संपत्ति में वृद्धि कर कई दिग्गजों को पीछे खिसकने पर मजबूर कर दिया है. उन्होंने फ्रांस के उद्योगपति बर्नार्ड अर्नाल्ट को संपत्ति के मामले में पछाड़ दिया है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स में मस्क की संपत्ति का अनुमान 84.8 बिलियन डॉलर लगाया गया है. दुनिया के 500 रईसों में मार्क जुकरबर्ग अभी तीसरे नंबर पर हैं. कार बनानेवाली कंपनी टेस्ला का शेयर इस साल अब तक 339 फीसद बढ़ा है. उम्मीद जताई जा रही है कि टेस्ला को S&P 500 के इंडेक्स में जगह मिल जाए. टेस्ला के शेयर में बढ़ोतरी से इस साल तक मस्क की दौलत में 57.2 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है.
इस साल कमाई करनेवालों में दूसरा नंबर
इंडेक्स के मुताबिक इस साल ये दूसरी सबसे बड़ी वृद्धि है. अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस कमाई करनेवालों में पहले नंबर पर हैं. 2020 में उनकी संपत्ति में 73 बिलियन डॉलर की वृद्धि के साथ कुल दौलत 188 बिलियन डॉलर हो गई है. गौरतलब है कि दो साल पहले एलन मस्क को कार बनानेवाली कंपनी टेस्ला के चेयरमैन पद से विवादास्पद ट्वीट के चलते इस्तीफा देना पड़ा था. दुनिया में उन्हें न सिर्फ कारोबारी के तौर पर जाना जाता है बल्कि निवेशक, इंजीनियर, और आविष्कारक के तौर पर भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई है. नासा ने पहली बार प्राइवेट कंपनी स्पेस एक्स के अंतरिक्ष यान से दो लोगों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजकर इतिहास रच दिया. नासा के साथ मिशन में जुड़नेवाली कंपनी स्पेस एक्स के मालिक का नाम एलन मस्क है.
पहली तिमाही में जीडीपी 20 फीसदी तक गिरेगी, दूसरी तिमाही में भी खराब नतीजे की आशंका
सैमसंग की योजनाः पांच साल में देश में 3.7 लाख करोड़ रुपये के मोबाइल का प्रोडक्शन करेगी