Elon Musk Birthday: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क का आज जन्मदिन है और वो 52 साल के हो गए हैं. एलन मस्क इस समय दुनिया के सबसे दौलतमंद शख्स बने हुए हैं और उनकी कुल नेटवर्थ 219 अरब डॉलर (ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक) पर है. इस साल अभी तक उनको 81.8 अरब डॉलर की दौलत का फायदा हो चुका है और ट्विटर की कमान नई सीईओ लिंडा याकारिनो को सौंपने के बाद वो अपना पूरा ध्यान टेस्ला और स्पेसएक्स पर लगा रहे हैं.


ट्विटर के मालिक के तौर पर एलन मस्क लंबे समय से अजीबोगरीब फैसलों और कदमों से चर्चा में रहते आ रहे हैं पर इस बात में कोई शक नहीं है कि वो दुनिया के सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले शख्स में से हैं. कभी अपनी दौलत तो कभी अपने बयानों, कभी अपने पारिवारिक जीवन तो कभी नए निवेश के दम पर वो खबरों में बने ही रहते हैं.


एलन मस्क के कारोबार के बारे में जानें


Twitter- एलन मस्क साल 2016 में ट्विटर के सबसे बड़े शेयरहोल्डर बन गए इसके टेकओवर के लिए 44 अरब डॉलर की पेशकश की. कानूनी कार्रवाई का सामना करने के बाद आखिरकार जब एलन मस्क ट्विटर के सीईओ बने तो उन्होंने ब्लू टिक के लिए पैसे लेने जैसा बड़ा फैसला किया. तमाम तरह की दिक्कतों और खबरों के बाद आज जब मस्क ट्विटर की कमान लिंडा याकारिनो को सौंप चुके हैं तो ट्विटर के माध्यम से जुड़ी उनकी खबरों में भी कमी आ चुकी है.


Neuralink- न्यूरालिंक के को-फाउंडर के तौर पर एलन मस्क ब्रेन मशीन इंटरफेस के तौर पर इंसानी दिमाग में लगने वाली पहली चिप बनाने की ओर अग्रसर हैं.


Solar City- टेस्ला ने साल 2016 में सोलरसिटी को 2.6 अरब डॉलर की रकम में खरीदा.


Open AI- ये एक डिजिटल और टेक्नोलॉजी रिसर्च कंपनी है जिसे मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में कार्य करने के लिए सह-संस्थापक के तौर पर जॉइन किया.


Tesla- एलन मस्क ने मार्टिन एबरहर्ड और मार्क टार्पनिंग से खरीद लिया था.  साल 2004 में मस्क ने टेस्ला के बोर्ड को चेयरमैन के तौर पर जॉइन किया और साल 2007 में वो इसके सीईओ बन गए.


SpaceX- 125 अरब डॉलर के निवेश वाली ये कंपनी अंतरिक्ष के क्षेत्र में 24 लॉन्च कर चुकी है और नासा के कस्टमर के तौर पर ये कई रिकॉर्ड भी बना चुकी है. 


XCom- ये भी एलन मस्क का एक ऐसा निवेश है जो काफी फायदेमंद साबित होता दिख रहा है.


Zip2- ये एक ऑनलाइन येलो पेज कंपनी है और इसे एलन मस्क ने काफी फायदेमंद कमाई के साथ बेचा है और 300 मिलियन डॉलर की अर्निंग की है.


एलन मस्क का पारिवारिक जीवन


28 जून 1971 को जन्मे एलन मस्क ना केवल अपनी दौलत के लिए बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. उन्होंने तीन शादियां की हैं और उनकी पहली शादी कनाडा की लेखिका जस्टिन विल्‍सन के साथ साल 2000 में हुई थी. जस्टिन विल्‍सन ने 2004 में जुड़वां बच्‍चों ग्रिफिन और जेवियर मस्‍क को जन्‍म दिया. इसके बाद 2006 में विल्‍सन ने तीन लड़कों को जन्‍म दिया. मस्‍क ने इनका नाम काई, सेक्‍सॉन और डेमियन मस्‍क रखा. साल 2008 में मस्‍क ने विल्‍सन से तलाक ले लिया. 


एलन मस्क ने इसके बाद 2010 में अमेरिकन एक्ट्रेस तालुलाह रिले से शादी की. दो साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया था यानी 2010-2012 के दौरान इनकी शादी चली. हालांकि साल 2013 में मस्क ने दोबारा तालुलाह रिले के साथ शादी की जिसका अंत साल साल 2016 में पुनः तलाक के साथ हुआ. इसके बाद मस्क ने सिंगर ग्राइम्‍स को लंबे समय तक डेट किया और दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम X AE A-XII है. मार्च 2022 में ग्राइम्‍स ने खुलासा किया था कि उसने और मस्क ने दिसंबर 2021 में सरोगेट की मदद से अपनी पहली बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम एक्सा डार्क हैं. 


Elon Musk की शिक्षा


एलन मस्क ने स्कूली पढ़ाई वाटरक्लोफ हाउस प्रिपरेटरी स्कूल और ब्रायनस्टन हाई स्कूल से की. 17 साल की उम्र में एलन मस्क कनाडा चले गए. वहां क्वीन्स यूनिवर्सिटी में नामांकित किया गया और दो साल बाद पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी चले गए, जहां उन्होंने इकोनॉमिक्स और फिजिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की, फिर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में भाग लेने के लिए 1995 में कैलिफोर्निया चले गए.


एलन मस्क बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स


जनवरी 2021 में, 185 बिलियन डॉलर की कुल नेटवर्थ के साथ मस्क ने अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को पछाड़ा और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे. नवंबर 2021 में मस्क 300 बिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति वाले पहले व्यक्ति बने.


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल के दाम चढ़े पर देश में राहत मिली क्या? आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट जानें