एलन मस्क की तुलना नारायण मूर्ति और एसएन सुब्रमण्यम से क्यों हो रही है, शुरू हो गई वीकेंड वर्क का नई जंग
एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा कि अमेरिकन ब्यूरोक्रेसी में वीकेंड पर काम नहीं होता. इसलिए लगता है कि विरोधी ताकतें दो दिन के लिए मैदान छोड़ रही हैं. वीकेंड पर काम करना सुपरपावर होना है.

Weekend Work Necessity: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के अमेरिकी अफसरों पर तंज ने भारत की सोशल मीडिया को जंग का अखाड़ा बना दिया है. एलन मस्क ने अमेरिकी अफसरों पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिकन ब्यूरोक्रेसी में कोई वीकेंड पर काम नहीं करता है. उस समय लोग केवल मजे करते हैं. इसलिए ऐसा लगता है कि विरोधी ताकतें दो दिन के लिए मैदान छोड़ रही हैं. वीकेंड पर काम करना सुपरपावर होना है.
एलन मस्क के इस सोशल मीडिया पोस्ट पर कोटक महिंद्रा के नीलेश शाह के कमेंट ने सोशल मीडिया पर विवाद को बढ़ा दिया है. नीलेश शाह ने लिखा है कि क्या एक्स के मालिक को भी इंफोसिस के मालिक नारायणमूर्ति और एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन की तरह आलोचना और मीम का सामना करना पड़ेगा या उनकी प्रशंसा की जाएगी, क्योंकि वह एलन मस्क हैं.
नीलेश शाह के इस पोस्ट के बाद वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर नई बहस पैदा हो गई है. लोग इसे नारायणमूर्ति और सुब्रमण्यन के पुराने बयान से जोड़कर देख रहे हैं. नीलेश शाह ने ऐसा इसलिए भी लिखा है, क्योंकि दुनिया की बड़ी आबादी और बड़ी तादाद में सोशल मीडिया यूजर भी एलन मस्क को आदर्श और प्रेरणास्रोत के रूप में देखते हैं.
नीलेश शाह के खिलाफ सोशल मीडिया पर निकल रहा भड़ास
नीलेश शाह के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. एक यूजर ने उन्हे ताना देते हुए लिखा है कि वीकेंड पर काम कर मां-बाप की जिम्मेवारी निभाना मुश्किल है. जिनके पास नैनी और प्राइवेट जेट नहीं है, उनके लिए तो यह जरूर मुश्किल काम है.
इंफोसिस और एलएंडटी के चेयरमैन को भी झेलनी पड़ी थी आलोचना
इससे पहले इंफोसिस के चेयरमैन नारायणमूर्ति ने भी भारत के विकास के लिए हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी. उसके बाद एलएंडटी के चैयरमैन सुब्रमण्यम ने हफ्ते में 90 घंटे काम करने को जरूरी बताया था. दोनों की कफी आलोचना हुई थी.
ये भी पढ़ें:
बजट के लिए लाखों करोड़ रुपये कहां से आता, राज्य या किसी सेक्टर को कितना मिलेगा ये कैसे तय होता है?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
