Elon Musk: एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर टेकओवर के बाद से ही यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लगातार सुर्खियों में है. आज ट्विटर को लेकर एक बड़ी खबर आई थी कि जल्द ही एलन मस्क ट्विटर के सीईओ (Elon Musk Twitter CEO) पद को छोड़ सकते हैं. दरअसल, मस्क ने हाल ही में ट्विटर पर एक पोल आयोजित किया था जिसमें उन्होंने यूजर्स से पूछा था कि क्या उन्हें ट्विटर के पद को छोड़ देना चाहिए. इस पोल में कुल 17 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया और 57.5 फीसदी लोगों ने यह माना कि मस्क को ट्विटर के सीईओ पद (Twitter CEO) से इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं केवल 42.5 फीसदी लोगों ने मस्क को पद पर बने रहने की सलाह दी.
मस्क को नहीं है पोल के नतीजों पर विश्वास
समाचार एजेंसी एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस पोल के नतीजे के बाद से अब एलन मस्क ने पोल के रिजल्ट पर ही सवाल उठा दिए हैं. अपनी ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए पोल के नतीजों पर सवाल उठाते हुए मस्क ने कहा कि यह पोल के नतीजे गलत हो सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा इस पोल में कई फर्जी अकाउंट (Fake Twitter Account) नें वोटिंग करके पोल के रिजल्ट को प्रभावित किया है. ऐसे में उन्हें इस पोल पर विश्वास नहीं हैं. इसके साथ ही मस्क ने कहा कि हाल ही में पोलिंग एजेंसी HarrisX के द्वारा कराए गए पोल में 61 फीसदी लोगों ने मस्क को ट्विटर का सीईओ बने रहने की सलाह दी है.
फर्जी अकाउंट्स से पोल के नजीतों को किया प्रभावित
इसके बाद एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर पर फर्जी अकाउंट्स पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन अभी बहुत से फर्जी अकाउंट्स अभी भी प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं. ऐसे में इन फर्जी अकाउंट्स की मदद से पोल को प्रभावित किया जा सकता है. आपको बता दें कि इससे पहले मस्क ने इसी तरह के ट्विटर पोल के जरिए लोगों से यह पूछा था कि क्या अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को दोबारा चालू किया जाए या नहीं. 50 फीसदी से अधिक लोगों ने ट्रंप के अकाउंट को दोबारा चालू करने के समर्थन में वोट दिया था. इसके बाद मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को ट्विटर ने दोबारा शुरू कर दिया था.
केवल दो महीने में ही CEO पद से हटाने के लिए लोगों ने दिया वोट
एलन मस्क ने हाल ही में एक ट्विटर पोल करके लोगों से पूछा था कि क्या उन्हें ट्विटर के सीईओ पद को छोड़ देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि वह उस ट्विटर पोल के रिजल्ट का पालन करेंगे और अगर यूजर्स चाहते हैं तो वह पद से इस्तीफा भी दे देंगे. बता दें कि अब तक मस्क ने यह कहा कि उन्हें जब ट्विटर के सीईओ पद के लिए कोई व्यक्ति मिल जाएगा तो वह इस पद से इस्तीफा दे देंगे.ध्यान देने वाली बात ये है कि मस्क को ट्विटर का सीईओ बने अभी केवल 2 महीने ही हुए हैं. ऐसे में पोल का यह रिजल्ट उनके लिए बहुत निराशाजनक है.
ये भी पढ़ें-