अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट को लेकर इन दिनों टेस्ला CEO एलन मस्क टेंशन में हैं. उन्होंने मैकेंजी द्वारा किए जा रहे डोनेशन को 'चिंताजनक' बताया है. दरअसल, मैकेंजी के डोनेशन को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया. इसमें उन पर आरोप लगाया गया कि कई जरूरी वैश्विक मुद्दों के बजाय स्कॉट का ध्यान नस्लीय समानता, प्रवासियों के अधिकारों और  LGBTQ जैसे मुद्दों पर ज्‍यादा है.  इस पोस्ट में स्कॉट के 'ट्रस्ट-बेस्ड फिलैंथ्रॉपी' पर भी सवाल उठाए गए, जिसके तहत वह बीते पांच सालों में 16 बिलियन डॉलर डोनेट कर चुकी हैं. 


कई संगठनों को बार-बार कर चुकी हैं डोनेट


गौरतलब है कि अकेले 2024 में ही स्कॉट कई संगठनों को एक बार से अधिक डोनेट किया. इनमें अफ्रीका में लड़कियों की शिक्षा पर काम कर रहा संगठन CAMFED भी शामिल है, जिसमें स्कॉट ने साल में तीन बार डोनेट किया. इसके अलावा, एंटरप्राइज कम्युनिटी पार्टनर्स को भी स्कॉट ने 2020 में 50 मिलियन डॉलर डोनेट करने के बाद दोबारा 65 मिलियन डॉलर का डोनेशन दिया.


हालांकि, इस बार स्कॉट ने डोनेशन की अपनी स्ट्रैटेजी को बदलते हुए ओपन कॉल एप्लीकेशन प्रॉसेस की शुरुआत की, जिसके तहत डोनेशन पाने के लिए 6,000 से अधिक गैर-लाभकारी संगठनों ने आवेदन किया और इनमें से 360 से अधिक संगठनों को स्कॉट ने 640 मिलियन डॉलर देने का वादा किया. सोशल मीडिया पर स्कॉट पर किए गए पोस्ट में बताया गया कि इस तरह के डोनेशन से 'NGO/non-profit कॉम्प्लेक्स' को फायदा होता है, जहां महंगी डिग्री वालों के लिए काम के अवसर पैदा किए जाते हैं.






बिना किसी शर्त के दे देती हैं पैसे


स्कॉट ये सारे डोनेशन अपने यील्ड गिविंग पहल के जरिए करती हैं.  स्कॉट अब तक 2,500 से ज्‍यादा NGOs को बिना किसी शर्त के डोनेशन दे चुकी हैं, जिसके चलते गैर-लाभकारी संगठन मिलने वाली राशि को अपनी इच्छानुसार खर्च करते हैं. बता दें कि मैकेंजी स्कॉट का नेट एसेट इस वक्त 36 बिलियन डॉलर है, जिसमें Amazon के बढ़ते शेयर प्राइस का योगदान है. 


ये भी पढ़ें: अगली बार मिले सैलरी तो इस तरह से चेक करें स्लिप, इन-इन चीजों पर कंपनी करती है डिडक्शन