Twitter Headquarters Rent: ट्विटर की हालत खराब होती जा रही है. एलन मस्क अमेरिका में ट्विटर के मुख्यालय का किराया नहीं दे पाए हैं. अब इमारत के मालिक की ओर से मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है. दायर किए गए मुकदमे के अनुसार, ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से ही एलन मस्क ने ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को हेडक्वाटर का किराया नहीं दिया गया है.
बिल्डिंग के मालिक ने सोमवार को कैलिफोर्निया में राज्य अदालत में दायर एक मुकदमे में कहा सोशल मीडिया कंपनी 1355 मार्केट स्ट्रीट में अपने हेडक्वाटर का किराया दिसंबर के लिए 3.36 मिलियन डॉलर और जनवरी के लिए 3.42 मिलियन डॉलर का पेमेंट नहीं कर पाई है. अभी हाल ही में ट्विटर के सीईओ ने सैंन फ्रांसिस्को हेडक्वाटर से 631 समानों की नीलामी आयोजित की थी.
ट्विटर हेडक्वाटर के पास कितनी जगह
दर्ज किए गए शिकायत के मुताबिक, ट्विटर ने सैन फ्रांसिस्को इमारत की आठ मंजिलों पर 460,000 वर्ग फुट से अधिक जगह किराए पर ली है. बिल्डिंग के मालिक ने सिक्योरिटी के तौर पर 3.6 मिलियन डॉलर के क्रेडिट का लेटर रखा है, जिसे 10 मिलियन डॉलर तक बढ़ाने की आवश्यकता है.
1 लाख डॉलर में बेची थी ट्विटर की चिड़िया
एलन मस्क ने ऑनलाइन नीलामी के दौरान करीब 100 चीजों को अच्छे कीमत पर बेचा था. इसमें केवल एक ट्विटर के लोगो को 1 लाख डॉलर यानी कि 81 लाख रुपये में बेचा गया. इसके अलावा, ट्विटर हेडक्वाटर से डिजाइनर कुर्सी, टेबल और कॉफी मशीन जैसी चीजें बेची गई थीं. यह नीलामी 27 घंटे तक चली. इस दौरान कुछ चीजों की नीलामी ज्यादा कीमत होने के कारण नहीं हो पाई थी.
एलन मस्क पर 12.5 अरब डॉलर कर्ज
बता दें कि अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा था, तबसे लेकर अरबपति ने आधे कर्मचारियों को निकाल दिया, दुनिया भर में कंपनी के अन्य कार्यालयों का किराया वापस ले लिया और जेट चार्टर जैसे कुछ बकाया बिलों का भुगतान करने से इनकार कर दिया है. ट्विटर का अधिग्रहण करने की वजह से मस्क पर 12.5 अरब डॉलर का कर्ज है.
यह भी पढ़ें