Twitter पर घटती रीच से चिंता में एलन मस्क! टॉप इंजीनियर को दिखाया बाहर का रास्ता
Twitter News: एलन मस्क ट्विटर की गिरती रीच को लेकर चिंता में हैं. हाल ही में उन्होंने ट्विटर के टॉप इंजीनियर को नौकरी से निकाल दिया है. आइए जानते हैं इस पूरी खबर के बारे में.
Elon Musk Fire Twitter Top Engineer: एलन मस्क के ट्विटर टेकओवर के बाद से ही यह माइक्रोब्लॉगिंग साइट (Microblogging Sites) लगातार सुर्खियों में है. अब ट्विटर को लेकर एक और खबर आई है. एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर पर अपनी घटती रीच को देखते हुए कंपनी के टॉप इंजीनियर को नौकरी से निकालने का फैसला किया है. IANS की खबर को मुताबिक पिछले हफ्ते एलन मस्क ने अपने अकाउंट को कुछ देर को लिए प्राइवेट कर दिया था. उन्होंने ऐसा ट्विटर के पब्लिक और प्राइवेट फीचर को चेक करने के लिए ही किया था. इसके बाद उन्होंने देखा कि उनकी अकाउंट रीच (Twitter Account Reach) में काफी कमी आई थी. इसके बाद मस्क ने अपने टॉप इंजीनियरों की टीम से इस बारे में जवाब मांगा.
ट्विटर की लगातार घट रही है रीच
कुछ दिन पहले ही ट्विटर ने पब्लिक और प्राइवेट पोस्ट के फीचर को लॉन्च किया है. इस फीचर के लॉन्च होने के बाद से ही लगातार ट्विटर यूजर्स (Twitter Users) इससे जुड़ी अपनी शिकायतें साझा कर रहे थे. इसके बाद मस्क ने इसे चेक करने के लिए एक दिन के लिए अपने अकाउंट को प्राइवेट कर दिया, जिसमें उन्होंने पाया कि उनकी रीच बेहद कम हो गई है. इसके अलावा यूजर्स की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मस्क ने मंगलवार को ट्विटर के हेडक्वार्टर में इंजीनियरों और एडवाइजर्स की टीम की बैठक बुलाई. इस बैठक में उन्होंने इसके बारे में ट्विटर के टॉप इंजीनियर से सवाल किया कि पिछले एक साल में उनके अकाउंट की रीच में कमी कैसे आई है? कोई ठोस जवाब न मिलने पर उन्होंने इंजीनियर को नौकरी से निकालने का फरमान जारी कर दिया.
इंजीनियरों के काम से खुश नहीं हैं मस्क
ट्विटर के मौजूदा इंप्लाई के मुताबिक एलन मस्क ट्विटर की गिरती रिच को लेकर बेहद चिंताजनक है. इसके साथ ही वह ट्विटर के टॉप इंजीनियरों के काम से भी बेहद खुश नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने कई कर्मचारियों अपने खाते को हर डाटा को सही तरीके से चेक करके कंपनी रीच को बढ़ाने के लिए काम करने का आदेश दिया है. वहीं गुरुवार के दिन भारत समेत पूरी दुनिया में कुछ घंटों के ट्विटर की सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित हुई जिसे बाद में बहाल कर लिया गया.
44 बिलियन डॉलर में खरीदा ट्विटर
एलन मस्क ने पिछले साल अक्टूबर के महीने में ट्विटर की डील पूरी करते हुए इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को पूरे 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था. मस्क के ट्विटर टेकओवर के बाद से ही इस सोशल मीडिया साइट पर कई बड़े बदलाव किए गए हैं. सबसे पहले कंपनी के 50 फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इसके अलावा मस्क ने इसके बाद मस्क ने 'पेड ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन' (Twitter Blue Subscription) जैसे कई नई फीचर्स को भी शुरू किया है. इसमें ट्विटर के वेरिफाइड अकाउंट को हर महीने शुल्क देना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-
Layoffs 2023: 1600 कर्मचारियों की छंंटनी की तैयारी में याहू, मंदी नहीं है इसकी वजह!