Twitter News: एलन मस्क का बड़ा फैसला- 150 करोड़ ट्विटर अकाउंट होंगे सस्पेंड, जानिए इसके पीछे का कारण
Twitter News: ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ऐलान किया है कि वह 150 करोड़ ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने का फैसला किया है. आइए जानते हैं किन अकाउंट्स को सस्पेंड करने का फैसला मस्क ने किया है.
Twitter Account Suspended: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर एलन मस्क के हाथों खरीदे जाने के बाद से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. अब ट्विटर को लेकर एलन मस्क ने एक बड़ा ऐलान किया है. मस्क ने (Elon Musk) बताया है कि वह जल्द ही ट्विटर से 150 करोड़ को सस्पेंड कर दिया है.
मस्क ने इस मामले पर जानकारी देते हुए ट्वीट करके बताया कि वह जल्द ही 1.5 बिलियन यानी 150 करोड़ अकाउंट को डिलीट कर देगें. उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि वह किस तरह के अकाउंट्स को डिलीट करने वाले हैं. आइए जानते हैं इस बारे में.
किस तरह के खाते को डिलीट करेगा ट्विटर-
एलन मस्क के अनुसार ट्विटर से उन अकाउंट्स को डिलीट किया जाएगा जिन खातों से सालों से कोई ट्वीट नहीं किया गया है. इसके साथ ही जिन खातों में सालों से एक बार भी लॉगिन नहीं हुआ है ऐसे खातों को ट्विटर डिलीट कर देगा. ऐसे में इस तरह के कैटेगरी में कुल 150 करोड़ खाते हैं उसे डिलीट करने की प्लानिंग ट्विटर कर रहा है.
Twitter will soon start freeing the name space of 1.5 billion accounts
— Elon Musk (@elonmusk) December 9, 2022
ट्विटर में कैरेक्टर लिमिट बढ़ाने पर हो रहा विचार
इससे पहले एलन मस्क ने ट्विटर में शब्दों की लिमिट को बढ़ाने के भी संकेत दिए हैं. एक यूजर ने मस्क को सुझाव देते लिखा कि ट्विटर में वर्ड लिमिट 280 से बढ़ाकर 1,000 कर देना चाहिए. इसके जवाब में मस्क में लिखा कि हम इस मामले में काम कर रहे हैं. बता दें कि पहले ट्विटर का कैरेक्टर लिमिट 140 था जो अब बढ़कर 280 हो गया है.
Twitter ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन का शुल्क बढ़ेगा-
अगर आप आईफोन यूजर हैं और ट्विटर का ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Subscription) लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इसके लिए ज्यादा शुल्क देना पड़ सकता है. एप्पल आईफ़ोन पर ट्विटर का इस्तेमाल करने वालों को तगड़ा झटका लग सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपने Twitter Blue Subscription की कीमत में बदलाव करने की प्लानिंग में है. एप्पल आईफोन यूजर्स को ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए हर महीने 11 डॉलर यानी लगभग 905 रुपये देने पड़ सकते हैं. अभी ब्लू टिक सर्विस के लिए 7.99 डॉलर लगभग 657 रुपये का चार्ज तय किया गया है. ऐसे में आईफोन यूजर्स को अब ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए ज्यादा पैसे देना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें-
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, जानिए महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव