World 100 Most Influential People: दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में एलन मस्क, इन भारतीयों ने भी बनाई जगह
Time Magazine List 2023: दुनिया के 100 सबसे प्रतिभावशाली लोगों की लिस्ट में दुनियां के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क शामिल हुए हैं. इनके साथ ही कुछ भारतीयों को भी शामिल किया गया है.
![World 100 Most Influential People: दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में एलन मस्क, इन भारतीयों ने भी बनाई जगह Elon Musk in the list of 100 influential people of the world these Indians also in Time Magazine World 100 Most Influential People: दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में एलन मस्क, इन भारतीयों ने भी बनाई जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/82517260326b23ad84fb2899a59a53ea1681440039699330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World 100 Most Influential People: टाइम मैगजीन की ओर से दुनिया के 100 सबसे प्रतिभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की गई है. इसमें दुनिया के बिजनेसमैन से लेकर गायक, राष्ट्रध्यक्ष, कलाकारों और लेखकों को शामिल किया गया है. टाइम पत्रिका की इस लिस्ट में अभिनेता शाहरुख खान और निर्देशक एसएस राजामौली के साथ-साथ भारतीय-अमेरिकी लेखक सलमान रूशी का भी जिक्र किया गया है.
टाइम मैगजीन 100 सबसे प्रतिभावशाली लोगों का चयन कई पैरामीटर पर किया जाता है. पत्रिका के मुताबिक, ये लिस्ट जलवायु और सार्वजनिक स्वास्थ्य से लेकर लोकतंत्र और समानता तक के आधार पर यह तय किया जाता है. टाइम मैगजीन ने कुछ और पैरामीटर समझाते हुए बताया है कि जिन लोगों को इस लिस्ट में शामिल किया जाता है, उनमें फेमस से लेकर शाब्दिक गुमनाम तक लोग शामिल हैं.
किन-किन क्षेत्रों से किया गया शामिल
टाइम की इस लिस्ट में ग्लोबल लीडर और स्थानीय कार्यकर्ता, कलाकार और एथलीट, वैज्ञानिक, मुगल और कई लोग इस लिस्ट में अलग-अलग क्षेत्रों से शामिल किए गए हैं. प्रभावशाली व्यक्तित्वों की नई लिस्ट में पर्यावरण की रक्षा करने वाले रिकॉर्ड 16 लोग शामिल हैं, जिसमें जलवायु-समर्थक वाले विश्व नेता शामिल हैं.
कई पत्रकार भी इस लिस्ट में शामिल
ईरानी विरोध और रूस-यूक्रेन संघर्ष के 2023 के कारण पत्रकारों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया है. टाइम 100 की सूची में तीन पत्रकार शामिल हैं, जिसमें ईरानी पत्रकार एलाहे मोहम्मदी और निलोफ़र हमीदी के साथ-साथ वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर इवान गेर्शकोविच, जो रूस पर रिपोर्टिं के लिए फर्जी रिपोर्ट के मुकदमें का सामना कर रहे हैं.
एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति
टाइम मैगजीन में खास जगह बनाने वाले एलन मस्क अभी मौजूदा समय में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक इनकी कुल संपत्ति 188.5 अरब डॉलर है. ये टेस्ला और ट्विटर के सीईओ भी हैं और अपने ट्वीट और फैसले को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)