Elon Musk का बड़ा एलान, जल्द ही ट्विटर CEO के पद से देंगे इस्तीफा
Elon Musk Will Resign: एलन मस्क जल्द ही ट्विटर के सीईओ पद से रिजाइन करने वाले हैं. जानें आज इसको लेकर क्या बड़ी खबर आई है...
![Elon Musk का बड़ा एलान, जल्द ही ट्विटर CEO के पद से देंगे इस्तीफा Elon Musk is about to resign from twitter ceo post soon Elon Musk का बड़ा एलान, जल्द ही ट्विटर CEO के पद से देंगे इस्तीफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/22/812cd42d5b23fae9533e609fec114a2c1669081044770594_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Elon Musk: अरबपति एलन मस्क को लेकर एक नई खबर आई है जो ट्विटर यूजर्स को ज्यादा हैरान नहीं करेगी क्योंकि उन्होंने ही इसके लिए वोट किया है. ट्विटर के नए सीईओ बेहद जल्दी अपनी सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं. आज एक ट्वीट के जरिए उन्होंने इस बात का एलान कर दिया है और लोगों की राय के मुताबिक चलने का फैसला किया है.
क्या कहा एलन मस्क ने
एलम मस्क ने अपने ट्वीट में कहा है कि जैसे ही उन्होंने कोई ऐसा मूर्ख व्यक्ति मिल जाएगा जो इस पद को लेने के लिए योग्य लगेगा तो वो तुरंत इस्तीफा दे देंगे. इसके बाद वो केवल सॉफ्टवेयर को चलाएंगे और सर्वर टीम को देखेंगे.
कल ही आई थी एक रिपोर्ट- एलन मस्क को है नए सीईओ की तलाश
CNBC की मंगलवार को आई एक रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क इस समय काफी एक्टिव होकर ट्विटर के नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की तलाश कर रहे हैं. दरअसल एलन मस्क ने हाल ही में एक ट्विटर पोल किया था जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या उन्हें ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे देना चाहिए? इस पोल के जवाब में कुल 57.5 फीसदी यूजर्स ने एलन मस्क के पद से हटने के पक्ष में वोट किया और कहा कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
2 महीने बाद ही ट्विटर के CEO पद से हटने के लिए लोगों ने किया वोट
हालांकि एलन मस्क के लिए भी इस पोल का रिजल्ट निराशानजक रहा होगा क्योंकि उन्हें ट्विटर की कमान संभाले अभी केवल 2 महीने ही हुए हैं. इसी रविवार को मस्क ने कहा था कि वो अपने कराए गए पोल के रिजल्ट का पालन करेंगे और अगर यूजर्स चाहते हैं तो वो ट्विटर के सीईओ पद से रिजाइन कर देंगे. हालांकि अरबपति उद्योगपति ने ये नहीं बताया था कि कब वो अपने कहे का पालन करेंगे, साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनके पास फिलहाल कोई उत्तराधिकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)