(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Elon Musk: एलन मस्क फिर से बन गए दुनिया के सबसे रईस आदमी, बर्नार्ड अर्नोल्ट से छीना अपना ताज
Forbes Real Time Billionaires List: फोर्ब्स के मुताबिक, जेफ बेजोस की दौलत अब बर्नार्ड अर्नोल्ट और जेफ बेजोस से ज्यादा हो चुकी है.
Forbes Real Time Billionaires List: दुनिया के सबसे रईस इंसान की पदवी एक बार फिर से टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के पास चली गई है. उन्होंने बर्नार्ड अर्नोल्ट (Bernard Arnault) और जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पछाड़ते हुए नंबर एक का पायदान हासिल किया है. एलन मस्क की नेट वर्थ 210.7 अरब डॉलर हो चुकी है. उधर, बर्नार्ड अर्नोल्ट की नेट वर्थ लगभग 201 अरब डॉलर और जेफ बेजोस की 197.4 अरब डॉलर आंकी गई है.
फोर्ब्स लिस्ट में शामिल किए गए 31 मई तक के आंकड़े
फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट मुताबिक, एलन मस्क की दौलत उनकी कंपनियों के स्टॉक में आए उछाल के चलते बढ़ी है. वह टेस्ला (Tesla), स्पेस एक्स (SpaceX) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स जैसी कंपनियों के मालिक हैं. उन्होंने एक्स (Twitter) को 44 अरब डॉलर में खरीदा था. फोर्ब्स लिस्ट में 31 मई तक के आंकड़े शामिल किए गए हैं. इसके अनुसार, फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) 163.9 अरब डॉलर की दौलत के साथ चौथे और लैरी एलिसन (Larry Ellison) 146.2 अरब डॉलर संपत्ति के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच चुके हैं.
वारेन बफे और बिल गेट्स भी टॉप 10 में शामिल
इस लिस्ट में लैरी पेज (Larry Page) 142.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 6वें नंबर पर रहे हैं. सातवें नंबर पर 136.6 अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) रहे हैं. वारेन बफे (Warren Buffett) की नेट वर्थ 134.9 अरब डॉलर आंकी गई और वह 8वें पायदान पर हैं. इसके बाद बिल गेट्स (Bill Gates) की संपत्ति 128.6 अरब डॉलर है और वह 9वें नंबर पर रहे हैं. दसवें नंबर पर 123.1 अरब डॉलर नेट वर्थ के साथ स्टीव बामर (Steve Ballmer) रहे हैं.
गौतम अडानी बन गए थे भारत के सबसे रईस इंसान
इससे पहले शनिवार को ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पीछे छोड़ते हुए भारत में पहला स्थान हासिल कर लिया था. इसके साथ ही वह एशिया के सबसे अमीर आदमी भी बन गए हैं. गौतम अडानी की नेट वर्थ अब 111 अरब डॉलर हो चुकी है. उधर, मुकेश अंबानी की नेट वर्थ 109 अरब डॉलर ही है.
ये भी पढ़ें
Zomato: जोमाटो की कस्टमर्स से भावुक अपील, दोपहर में न करें ऑर्डर