Richest Person: अमेजन के जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे रईस शख्स, एलन मस्क दूसरे स्थान पर फिसले
World Richest Person: एलन मस्क को बड़ा झटका लगा है और वो अब दुनिया के सबसे दौलतमंद शख्स नहीं है. अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने विश्व के सबसे रईस इंसान का खिताब हासिल कर एलन मस्क को पछाड़ दिया है.
World Richest Person: टेस्ला के सीईओ और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क लंबे समय से दुनिया के सबसे रईस शख्स का तमगा हासिल किए हुए थे. हालांकि अब वो दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी नहीं रहे और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस इस धनवानों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए हैं और उन्होंने एलन मस्क को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक ये उलटफेर सामने आया है.
जेफ बेजोस बने विश्व के सबसे रईस शख्स
अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस के पास इस समय 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति है और इसके साथ ही वो विश्व के सबसे दौलतमंद कारोबारी और धनवान शख्स बन गए हैं. हालांकि जेफ बेजोस की संपत्ति में भी 500 मिलियन डॉलर की गिरावट आई है लेकिन उनकी कुल नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर पर है जो एलन मस्क की कुल संपत्ति से अधिक है. इस साल अभी तक जेफ बेजोस ने अपनी दौलत 23.4 बिलियन डॉलर बढ़ा ली है जबकि एलन मस्क की नेटवर्थ इस साल 31.3 बिलियन डॉलर घटी है.
एलन मस्क के पिछड़ने की वजह क्या रही
ग्लोबल बाजारों में एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट आई है और इसके चलते एलन मस्क की नेटवर्थ में कल 17.6 बिलियन डॉलर की कमी आ गई है. टेस्ला के शेयरों की कुल पूंजी घटने की वजह से एलन मस्क की नेटवर्थ घटकर 200 बिलियन डॉलर से नीचे जा पहुंची. इस समय 198 बिलियन डॉलर की कुल दौलत के साथ एलन मस्क ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.
भारत के मुकेश अंबानी टॉप 10 में आने के करीब-गौतम अडानी इस स्थान पर
भारत के अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 11वें स्थान पर हैं और 115 बिलियन डॉलर है. मुकेश अंबानी इस साल अभी तक 18.2 बिलियन डॉलर की दौलत अपनी नेटवर्थ में जोड़ चुके हैं. वहीं भारत के ही एक और कारोबारी गौतम अडानी इस लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं और उनके पास फिलहाल 104 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ है. इस साल गौतम अडानी ने अपनी नेटवर्थ में 19.2 बिलियन डॉलर का इजाफा देखा है.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में टॉप 10 अमीरों के नाम
अमीरों के नाम कुल दौलत
- जेफ बेजोस 200 बिलियन डॉलर
- एलन मस्क 198 बिलियन डॉलर
- बर्नार्ड अरनॉल्ट 197 बिलियन डॉलर
- मार्क जुकरबर्ग 179 बिलियन डॉलर
- बिल गेट्स 150 बिलियन डॉलर
- स्टीव बाल्मर 143 बिलियन डॉलर
- वॉरेन बफे 133 बिलियन डॉलर
- लैरी एलिसन 129 बिलियन डॉलर
- लैरी पेज 122 बिलियन डॉलर
- सर्गी ब्रिन 116 बिलियन डॉलर
ये भी पढ़ें
ITR U: आयकर विभाग ने दिया आखिरी मौका, इस तारीख तक भर लें अपडेटेड ITR