Elon Musk: हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे अमीर आदमी और अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की. एलन मस्क की नेटवर्थ में इस हफ्ते अब तक 50 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है. ऐसा लगातार दूसरे दिन हुआ है जब टेस्ला इंक (Tesla Inc) नाम की कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है.
इस ताजा गिरावट के बाद टेस्ला के मालिक और अमेजन के मालिक के बीच की अमीरी का अंतर भी घट गया है. एलन मस्क की नेटवर्थ में आई गिरावट से अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) और उनके बीच का अंतर अब घटकर 83 अरब डॉलर के करीब हो गया है.
एक और बड़ी गिरावट
आंकड़े बताते हैं कि ये गिरावट ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के इतिहास में देखी गई दो दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. ऐसा पहले तब हुआ था जेफ बेजोस का 2019 में MacKenzie Scott से तलाक हुआ था. तब 36 अरब डॉलर के नुकसान के बाद एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई थी.
पिछले कुछ दिन टेस्ला के लिए अच्छे नहीं रहे हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट बताती है कि ऐसा तब शुरू हुआ, जब एलन मस्क ने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स से पूछा कि क्या उन्हें कंपनी में अपना 10% हिस्सा बेचना चाहिए? जिसके बाद पता चला कि उनके भाई ही Kimbal ने शेयर बेच दिए.
एलन और जेफ बेजोस का अंतर घटा
एलन मस्क की नेटवर्थ में आई गिरावट से अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस और उनके बीच का अंतर भी घटा है. ये अंतर अब घटकर 83 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. जनवरी में पहली बार मस्क ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में पहले पायदान पर जगह बनाई थी. उन्होंने बेजोस को पीछे छोड़ दिया था.
हाल ही में इन दोनों अरबपतियों के बीच अंतर बढ़कर 143 अरब डॉलर पर पहुंच गया. आंकलन बताता है कि ये अंतर दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स की नेटवर्थ से ज्यादा है.
ये भी पढ़ें
Nykaa IPO : आखिर कौन है Nykaa की नायिका जो 50 की उम्र में आए आइडिया से बन गई सेल्फ-मेड महिला अरबपति!