Bloomberg Billionaires Index: टेस्ला (Tesla) प्रमुख और दुनिया के सबसे अमीर एलन मस्क (Elon Musk) ने इतिहास रच दिया है. 400 बिलियन डॉलर के नेटवर्थ (Net Worth) वाले वे दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक एलन मस्क की संपत्ति 447 बिलियन डॉलर हो गई है. दुनिया के दूसरे सबसे अमीर अमेजन (Amazon) के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) से एलन मस्क का नेटवर्थ करीब 200 बिलियन डॉलर ज्यादा है.
SpaceX के शेयर बिकने से 50 बिलियन डॉलर बढ़ गया नेटवर्थ
ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक एक ही दिन में एलन मस्क के नेटवर्थ में 62.8 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है जिसके बाद उनकी संपत्ति 400 बिलियन डॉलर को पार करते हुए 447 बिलियन डॉलर हो गई है. SpaceX के शेयर में बिकवाली चलते टेस्ला प्रमुख के नेटवर्थ में अचानक ये बड़ा उछाल आया है.इस बिकवाली के बाद एलन मस्क के नेटवर्थ में 50 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. साल 2024 में ही उनकी संपत्ति में 218 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी आई है.
ट्रंप की जीत से मिला एलन मस्क को बूस्टर डोज
अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से ही एलन मस्क के नेटवर्थ में लगातार उछाल देखा जा रहा है. राष्ट्रपति चुनाव के पहले से लेकर अब तक टेस्ला के शेयर में 65 फीसदी का उछाल आ चुका है. ये माना जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर टैक्स क्रेडिट को खत्म करेगी जिससे टेस्ला के प्रतिद्वंदी कंपनियों को फायदा हुआ है. साथ ही सेल्फ-ड्राइविंग कार को भी बढ़ावा दिया जाएगा. इसी के चलते टेस्ला के शेयर में बड़ा उछाल देखने को मिला है. एलन मस्क को ट्रंप प्रशासन में प्रमुख स्थान मिला है और डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिसिएंसी (Department of Government Efficiency, के वे स-प्रमुख बनाए गए जो सरकार को फिजूलखर्च वाले खर्चों कटौती करने का सरकार को सुझाव देगी.
ये भी पढ़ें