(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Elon Musk: चीन जाने की तैयारी में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, चीन के प्रीमियर ली कियांग से करेंगे मुलाकात!
Tesla CEO Elon Musk: चीन में टेस्ला की कारों को चीन के सैन्य परिसरों और राजनीतिक बैठक स्थान पर प्रतिबंधित कर दिया गया है. साथ ही कंपनी सेल्फ ड्राइविंग के फैसिलिटी के लिए मंजूरी का इंतजार कर रही है.
Elon Musk Planning for Visit China: टेस्ला के सीईओ और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क चीन जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. एलन मस्क चीन का दौरा अप्रैल में कर सकते हैं और वहां पर चीन के प्रीमियर ली कियांग से मुलाकात कर सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि यात्रा का सही समय ली कियांग के शेड्यूल पर तय किया जाएगा.
राॅयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जल्द ही एलन मस्क के चीन जाने की घोषणा हो सकती है. हालांकि अभी तक टेस्ला और चीन स्टेट काउंसिल इंफार्मेशन ऑफिस की ओर से इसपर कोई नहीं दिया गया है. अमेरिका के बाद टेस्ला का दूसरे सबसे बड़ा मार्केट चीन है और शंघाई में इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी का सबसे बड़ा प्रोडक्शन प्लांट है.
महामारी के बाद पहली बार चीन जाएंगे एलन मस्क
एलन मस्क का कोविड के बाद ये पहला दौरा होगा और वह भी ऐसे समय में जब शी जिनपिंग ने चीन के राष्ट्रपति के रूप में तीसरी बार कार्यभार संभाल रहे हैं. वहीं मार्च में ली के प्रीमियर से पहले, उन्होंने शंघाई के पार्टी सचिव के रूप में कार्य किया, जहां उन्होंने टेस्ला कारखाने के निर्माण और इनोग्रेशन की जांच की थी. इससे पहले एलन मस्क 2020 में चीन का दौरान कर चुके हैं
क्यों अहम है एलन मस्क का चीन दौरा
ली और मस्क इससे पहले 2019 में शंघाई प्लांट के इनोग्रेशन के मौके पर मिल चुके हैं. एलन मस्क का ये दौरा इसलिए अहम है, क्योंकि कोविड के तीन साल बाद चीन की अर्थव्यवस्था पस्त हो चुकी है और चीन विदेशी निवेशकों को लुभाने के प्रयास में जुटा हुआ है. ली उस प्रयास में सबसे आगे रहे हैं. पिछले सप्ताह में एप्पल इंक टिम कुक और फाइजर के व्यावसायिक कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं.
किन बातों पर होगी चर्चा
रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि एलन मस्क और ली के बीच क्या बातें हो सकती हैं. हालांकि टेस्ला को हो रहे नुकसान और शंघाई प्लांट को दोगुना करने की योजना पर बातें की जा सकती है.
इन समस्याओं का सामना कर रही टेस्ला
वाहनों में लगे कैमरों को लेकर चिंता के बीच टेस्ला की कारों को चीन के सैन्य परिसरों और राजनीतिक बैठक स्थलों में ले जाने से रोक दिया गया है और कंपनी अभी भी अपनी सेल्फ ड्राइविंग टेक्नोलाॅजी की पेशकश के लिए बीजिंग की मंजूरी का इंतजार है. वहीं दूसरी ओर चीन और अमेरिका के बीच बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर टेस्ला की बिक्री पर असर हुआ है.
ये भी पढ़ें
India Post Payment Bank के ग्राहकों को मिली खुशखबरी, शुरू हुई WhatsApp बैंकिंग सर्विसेज