(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Elon Musk कारोबारियों से वसूलेंगे डॉलर, अब Twitter गोल्ड बैज के लिए देनी पड़ सकती है इतनी कीमत!
Twitter CEO Elon Musk: ब्लू बैज के बाद अब ट्विटर पर गोल्ड बैज के लिए मोटी कीमत वसूलने की तैयारी की जा रही है. जल्द ही इसे लागू किया जा सकता है.
Twitter Gold Badge Charge: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ब्लू बैज वेरिफिकेशन के लिए चार्ज लगाने के बाद अब गोल्ड टिक के लिए भी चार्ज लगा सकते हैं. सोशल मीडिया सलाहकार मैट नारवारा के एक ट्वीट के मुताबिक, गोल्ड बैज कारोबारियों के ब्रांड को दिया जाता है और अब ट्विटर के मालिक इसके लिए चार्ज लगाने की तैयारी कर रहे हैं.
न्यू साइट द इंफॉर्मेशन की एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि अब गोल्ड बैज वेरिफिकेशन के लिए बिजनेसमैन यूजर्स को अपने ब्रांड के अकाउंट के लिए 1,000 डॉलर पर मंथ देना पड़ सकता है. वहीं ब्रांड के साथ संबंध अकाउंट जोड़ने पर 50 डॉलर का अतिरिक्त चार्ज भी देना पड़ सकता है.
रोलआउट की जा रही योजना
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसे लागू करने के लिए अभी भी अंतिम रूप दिया जा रहा है और इसके चार्ज को बढ़ाया या घटाया जा सकता है. कारोबारियों को भेजे गए मेल में कहा गया है कि जल्द ही वे अपने ब्रांड अकाउंट को वेरिफाई करा सकेंगे. एलन मस्क ने ट्विटर के नए प्लान में अकाउंट को बूस्ट करने के लिए भी प्लान पेश किया गया है.
किस देश के लिए होगा लागू
अभी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि इसे पहले अमेरिका और अन्य देशों में लागू किया जाएगा और बाद में भारत में भी इसे पेश किया जा सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि इसे सभी देशों के लिए एकसाथ लागू कर दिया जाए.
ब्लू बैज के लिए 8 डॉलर प्रति माह
बता दें कि दुनिया के दूसरे नंबर के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने पिछले साल ट्विटर का अधिग्रहण 44 अरब डॉलर में किया था. इसके बाद से एलन मस्क कई नियमों में बदलाव कर चुके हैं. ब्लू बैज के लिए यूजर्स को ट्विटर पर 8 डॉलर प्रति माह का चार्ज लगाया गया है.
यह भी पढ़ें
नोएडा के इन 6 सेक्टरों में हो सकता है आपका भी आशियाना, 338 फ्लैट्स के रजिस्ट्रेशन की बढ़ी डेडलाइन