Elon Musk बेच सकते हैं 2100 करोड़ डॉलर के शेयर्स, ट्विटर पर जनता से पोल करके मांगी राय
Tesla CEO Elon Musk: एलन मस्क (Elon Musk) ने कंपनी में अपने दस फीसदी शेयर बेचने के लिए ट्विटर पर लोगों से राय मांगी है.
![Elon Musk बेच सकते हैं 2100 करोड़ डॉलर के शेयर्स, ट्विटर पर जनता से पोल करके मांगी राय Elon Musk may sell out 10 percent of Tesla stocks take opinion on twitter Elon Musk बेच सकते हैं 2100 करोड़ डॉलर के शेयर्स, ट्विटर पर जनता से पोल करके मांगी राय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/14/03887b624ba3c47c542f7098b6f5674e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tesla CEO Elon Musk: अमेरिका में अरबपतियों पर अधिक कर देने के बढ़ते दबाव के बीच टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) ने कंपनी में अपने दस फीसदी शेयर बेचने के लिए ट्विटर पर लोगों से राय मांगी है. बिजली से चलने वाले वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ मास्क के पास मौजूदा शेयरों का मूल्य करीब 300 अरब डॉलर है.
ट्विटर पर मांगी राय
कुछ डेमोक्रेट्स का मानना है कि शेयरों के दाम बढ़ने पर अरबपतियों को उनके पास मौजूदा शेयरों के लिए कर देना चाहिए. इस संबंध में मस्क ने शनिवार को ट्विटर पर एक ‘पोल’ में पूछा, ‘‘कागज पर हुए लाभ को कर बचाव का माध्यम कहा जा रहा है. इसलिए मैं टेस्ला में अपने दस फीसदी शेयर बेचने की योजना बना रहा हूं. क्या आप इसका समर्थन करते है?’’
56.6 फीसदी लोगों ने किया समर्थन
मस्क के इस पोल (राय लेने के लिए मतदान) पर खबर बनाये जाने तक 27,16,501 लोगों ने अपना मत दिया था. इसमें से 56.6 फीसदी लोगों ने शेयर बेचने का समर्थन किया.
ज्यादातर संपत्ति शेयरों के रूप में है
उन्होंने कहा कि वह इसके नतीजों का पालन करेंगे. चाहे नतीजे कैसे भी हों. उल्लेखनीय है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मस्क की अधिकतर संपत्ति टेस्ला कंपनी में शेयरों के रूप में हैं.
कितनी है शेयर्स की कीमत?
आपको बता दें रॉयटर्स की गणना के मुताबिक, 30 जून तक मस्क की टेस्ला में शेयरहोल्डिंग 17.05 करोड़ पर थी. तो ऐसे में अगर वह 10 फीसदी शेयर्स को बेचते हैं तो उसकी कीमत करीब 21 बिलियन डॉलर है. एनालिस्ट्स का कहना है कि टैक्स देने के लिए उन्हें बड़ी संख्या में शेयर निकालने होंगे. इनमें बड़ी संख्या में ऑप्शन हैं, जो अगले साल एक्सपायर हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
खुशखबरी! सफर करना हो गया सस्ता, बस से सफर करने पर देना होगा कम किराया, सरकार ने घटाए रेट्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)