Year Ender 2024: एलन मस्क का नेटवर्थ 500 बिलियन डॉलर के करीब! जेफ बेजोस-जुकरबर्ग से भी ज्यादा
Year Ender 2024: ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स ने दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट 8 अमीर टेक्नोलॉजी सेक्टर से जुड़े हैं.
Year Ender 2024: ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स ने दुनिया के 10 सबसे अमीर शख्सियतों की लिस्ट जारी कर दी है. इनमें से आठ लोग टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. लिस्ट में शामिल दो शीर्ष रइसों की संपत्ति कुल मिलाकर 700 बिलियन डॉलर से भी अधिक है. आइए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.
लिस्ट में टॉप पर एलन मस्क
486 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप को समर्थन देने से चर्चा में आए स्पेसएक्स के फाउंडर मस्क की कई स्टार्ट-अप कंपनियों में भी हिस्सेदारी है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स दुनिया के सबसे अमीर लोगों की रैंकिंग दैनिक आधार पर जारी करता है. इसमें अरबपतियों के प्रोफाइल पेज पर उनके नेट वर्थ की जानकारी दी जाती है. न्यूयॉर्क में हर कारोबारी दिन की समाप्ति पर आंकड़े अपडेट किए जाते हैं.
लिस्ट में जेफ बेजोस से लेकर मार्क जुकरबर्ग
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस हैं. टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री से जुड़े बेजोस की कुल संपत्ति 250 बिलियन डॉलर है, जबकि मस्क की कुल संपत्ति 486 बिलियन डॉलर है. फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग लिस्ट में तीसरे पायदान है, उनकी कुल संपत्ति 219 बिलियन डॉलर है.
ओरेकल कंपनी के फाउंडर लैरी एलीसन 193 बिलियन डॉलर के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. फ्रांसीसी अरबपति LVMH के बर्नार्ड अर्नाल्ट 179 बिलियन डॉलर के साथ पांचवें नंबर पर हैं.
सातवें नंबर पर बिल गेट्स
इसी तरह से 174 बिलियन डॉलर और 165 बिलियन डॉलर के साथ अमेरिकी उद्योगपति लैरी पेज और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स छठवें और सातवें नंबर पर हैं. 164 बिलियन डॉलर के साथ गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन आठवें नंबर पर कायम हैं.
वहीं नौवें नंबर पर 157 बिलियन डॉलर के साथ माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर का दबदबा है. दसवें नंबर पर 143 बिलियन डॉलर के साथ अमेरिकी बिजनेस टाइकून वॉरेन बफेट हैं.
ये भी पढ़ें
नवंबर में जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट में बड़ी गिरावट, क्यों दिखी निर्यात में 13 फीसदी की कमी- जानें