Elon Musk Net Worth: दुनिया के सबसे अमीर अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) के नेटवर्थ में एक ही दिन में 33.5 बिलियन डॉलर का उछाल देखने को मिला है जिसके बाद उनकी संपत्ति बढ़कर 270 बिलियन डॉलर हो गई है. एलन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टेस्ला (Tesla) के शानदार नतीजों के बाद स्टॉक में आई जोरदार तेजी के चलते कंपनी के सीईओ एलन मस्क की संपत्ति में ये जोरदार उछाल देखने को मिला है.
ब्लूमबर्ग बिलियनायर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक एक ही दिन में 53 वर्षीय एलन मस्क के नेटवर्थ में 33.5 बिलियन डॉलर बढ़ गई और ये अब 270 बिलियन डॉलर पर आ गया है. साल 2024 में एलन मस्क की संपत्ति में 41.1 बिलियन डॉलर का उछाल आया है. यानि साल 2024 में एलन मस्क की संपत्ति में जितना उछाल आया है उसमें 81.31 फीसदी की बढ़ोतरी अकेले गुरुवार 24 अक्टूबर, 2024 के सत्र में ही देखने को मिला है. जबकि एलन मस्क के कुल नेटवर्थ में 15 फीसदी का इजाफा एक ही दिन में हुआ है. टेस्ला में एलन मस्क की 13 फीसदी हिस्सेदारी है. मई 2013 के बाद ये पहला मौका है जब टेस्ला के स्टॉक में इतना बड़ा उछाल देखने को मिला है. साल 2010 में टेस्ला ने अपना आईपीओ लॉन्च किया था.
साल 2023 के बाद पिछले तिमाही में टेस्ला के मुनाफे में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है. एलन मस्क ने अगले वर्ष 2025 में अपने व्हीकल सेल्स में 30 फीसदी के ग्रोथ का अनुमान जताया है. उन्होंने बताया कि सायबरट्रक (Cybertruck) ने इस तिमाही में पहली बार प्रॉफिट कंपनी के लिए जेनरेट किया है. इसी के चलते टेस्ला के स्टॉक में 22 फीसदी का उछाल आ गया जिससे एलन मस्क के नेटवर्थ में एक ही दिन में 33.5 बिलियन डॉलर बढ़ गई. टेस्ला के नतीजों पर एलन मस्क ने कहा, वे उम्मीद करते हैं कि टेस्ला 2026 में सायबरकैब (Cybercab) और रोबोटैक्सी ( Robotaxis) को रोलआउट कर देगी और कंपनी ने 2-4 मिलियन यूनिट्स मैन्युफैक्चरिंग का लक्ष्य तय किया है.
ब्लूमबर्ग बिलियनायर इंडेक्स में एलन मस्क पहले स्थान पर है. पर दूसरे स्थान पर मौजूद अमेजन के जेफ बेजोस 209 बिलियन डॉलर का नेतर्त के साथ दूसरे स्थान पर हैं और दोनों के बीच नेटवर्थ में 61 बिलियन डॉलर का अंतर है.
ये भी पढ़ें