दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क के लिए साल 2024 ठीक साबित नहीं हो रहा है. साल की शुरुआत से ही उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. साल का तीसरा महीना अभी आधा भी नहीं बीता है और मस्क की संपत्ति अरबों डॉलर कम हो चुकी है.
साल 2024 में अब तक हुआ इतना नुकसान
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, एलन मस्क की नेटवर्थ अब कम होकर 189 बिलियन डॉलर रह गई है. इस साल की शुरुआत से अब तक उनकी नेटवर्थ में 40.4 बिलियन डॉलर की भारी-भरकम गिरावट आई है. इस नुकसान के चलते अब वह दुनिया के सबसे अमीर इंसान भी नहीं रह पाए हैं. ब्लूमबर्ग केहिसाब से दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में अब एलन मस्क तीसरे स्थान पर हैं. महज एक सप्ताह पहले तक वह दुनिया के सबसे बड़े रईस बने हुए थे.
इस कारण कम हुई है एलन मस्क की दौलत
हालांकि फोर्ब्स की रियलटाइम बिलेनियर्स लिस्ट में एलन मस्क अभी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर हैं. फोर्ब्स की लिस्ट के हिसाब से उनकी मौजूदा नेटवर्थ 195.1 बिलियन डॉलर है. एलन मस्क की नेटवर्थ में आई इस बड़ी गिरावट के पीछे टेस्ला के शेयरों का हाथ है.
इतना गिर चुका है टेस्ला के शेयर का भाव
एलन मस्क की नेटवर्थ में सबसे बड़ा हिस्सा टेस्ला में उनकी हिस्सेदारी से आता है. इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी में एलन मस्क के पास अभी करीब 21 फीसदी हिस्सेदारी है. टेस्ला के शेयरों में इधर लगातार गिरावट देखी जा रही है. सिर्फ इस साल टेस्ला के शेयर अब तक 29 फीसदी गिर चुके हैं, जबकि 2021 में हासिल किए गए हाई लेवल की तुलना में टेस्ला के शेयरों के भाव लगभग आधे रह गए हैं.
फ्रांस के इस अरबपति के पास सबसे ज्यादा दौलत
ब्लूमबर्ग और फोर्ब्स दोनों की लिस्ट में पहले पायदान पर फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट काबिज हैं. ब्लूमबर्ग की लिस्ट के हिसाब से उनकी नेटवर्थ 201 बिलियन डॉलर है. इस लिस्ट में 198 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ अमेजन के जेफ बेजोस दूसरे स्थान पर हैं. वहीं फोर्ब्स की लिस्ट में अरनॉल्ट एंड फैमिली की नेटवर्थ 232.8 बिलियन डॉलर है. वहीं जेफ बेजोस 194 बिलियन डॉलर की दौलत के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में कमाने का मौका, इस सप्ताह लॉन्च हो रहे 6 नए आईपीओ