Elon Musk का नया फरमान, अब बिना लॉगइन नहीं देख सकेंगे ट्वीट्स, जानें क्यों लिया ये फैसला
Twitter: ट्विटर पर अगर ट्वीट्स देखने हैं तो आपको अब इस पर लॉग इन करना जरूरी होगा. एलन मस्क ने ये फैसला क्यों लिया है- ये आप यहां जान सकते हैं.
Twitter: ट्विटर के यूजर्स के लिए अब एक नया नियम आ गया है. एलन मस्क ने फैसला लिया है कि अब से अगर किसी को कोई ट्वीट देखना होगा तो उसे पहले ट्विटर पर लॉगिन करना होगा. ट्विटर के वेब वर्जन के तहत यूजर्स को अब से बिना लॉगिन किए कोई ट्वीट देखने की सुविधा नहीं मिल पाएगी. सभी यूजर्स सीधा साइन अप पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा. हालांकि अभी इसके बारे में जानकारी दी गई है कि ये एक अस्थाई आपातकालीन उपाय यानी टेंपरेरी इमरजेंसी रूल है.
एलन मस्क ने क्यों लिया ये फैसला
ट्विटर के मालिक एलन मस्क का कहना है कि ट्विटर की सेवाओं के जरिए हमारा डेटा लूटा जा रहा था. इसका इतना अधिक दोहन हो रहा था कि ये हमारे सामान्य यूजर्स के लिए एक अपमानजनक सेवा थी. खास तौर पर उनका इशारा ओपनआई और चैटजीपीटी जैसे प्लेटफॉर्म के लिए था जिनके प्रति वो पहले भी नाराजगी जता चुके हैं.
लॉग इन को किया अनिवार्य
ट्विटर ने नियमों में ये बदलाव बीते कल यानी शुक्रवार को किया है और अब से बिना लॉगइन वाले यूजर्स के लिए ट्विटर पर गतिविधि देखने के लिए लॉग इन को अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा ट्विटर ने थर्ड पार्टी ऐप्स और रिसर्चर्स से एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस के लिए चार्ज लेना भी शुरू कर दिया है.
ट्विटर के सामान्य यूजर्स पर क्या रहेगा असर
हालांकि एलन मस्क का ये भी कहना है कि थर्ड-पार्टी डेटा स्क्रैपिंग की समस्या से निपटने के लिए ट्विटर ने ये कदम उठाया है. ट्विटर के ट्वीट्स के जरिए हो रही अत्याधिक डेटा स्क्रैपिंग का असर ट्विटर के रेगुलर यूजर्स के यूज पर निगेटिव असर डाल रही थी और इससे खत्म करने के लिए ये अस्थाई कदम उठाना जरूरी था.
लॉग इन हो गया जरूरी
ये एक ऐसा नियम आ गया है जिसके बाद नॉन-ट्विटर यूजर्स के पास ट्वीट्स या किसी की प्रोफाइल देखने के विकल्प खत्म हो गया है और अब से अगर गैर-ट्विटर उपभोक्ता इस तरह की सेवाओं का यूज करना चाहता है तो उसे पहले ट्विटर पर लॉग इन करना होगा.
ये भी पढ़ें