Twitter: ट्विटर के 75 फीसदी एंप्लाईज को बाहर नहीं निकालेंगे एलन मस्क, कल दी ये राहत की खबर
Twitter Deal: छंटनी के डर से डरे हुए ट्विटर के एंप्लाइज के लिए राहत की खबर है. एलन मस्क ने ट्विटर के मुख्यालय की अपनी विजिट में कर्मचारियों को कहा है कि वो उन्हें नौकरी से नहीं निकालने वाले हैं.
![Twitter: ट्विटर के 75 फीसदी एंप्लाईज को बाहर नहीं निकालेंगे एलन मस्क, कल दी ये राहत की खबर Elon Musk Not planning to cut 75 percent of jobs says in his first visit to Twitter headquarter Twitter: ट्विटर के 75 फीसदी एंप्लाईज को बाहर नहीं निकालेंगे एलन मस्क, कल दी ये राहत की खबर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/08183536/pjimage-2021-01-08T130059.884.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Twitter Deal: एलन मस्क कल ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को स्थित हेडक्वॉर्टर पहुंच गए. उन्होंने ट्विटर के ऑफिस की विजिट में इसके कर्मचारियों को एक बड़ी राहत की खबर दी है. एलन मस्क ने कहा है कि वो ट्विटर को टेकओवर करने के बाद इसके 75 फीसदी एंप्लाईज को नौकरी से नहीं निकालने जा रहे है. इस मामले से संबंधित लोगों से मिली जानकारी के आधार पर ये खबर आई है. इस खबर की कुछ दिनों से चर्चा चल रही है कि ट्विटर का अधिग्रहण पूरा होने के बाद इसके 75 फीसदी एंप्लाईज को निकाल देंगे.
एलन मस्क ने ट्विटर कर्मचारियों को किया संबोधित
एलन मस्क को 44 अरब डॉलर का ट्विटर अधिग्रहण का सौदा 28 अक्टूबर यानी कल शुक्रवार तक पूरा करना है, अब इस डील के पूरा होने की राह के रोड़े हटते दिखाई दे रहे हैं और कल ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को स्थित मुख्यालय में उन्होंने अपने प्लान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वो ट्विटर में बड़े पैमाने पर छंटनी नहीं करने जा रहे हैं-जैसा कि पहले कहा जा रहा है था कि वो ट्विटर की करीब दो-तिहाई वर्क फोर्स को बाहर करने वाले हैं. इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक ये जानकारी सामने आई है.
ट्विटर एंप्लाइज के लिए राहत की खबर
ये खबर निश्चित तौर पर ट्विटर के एंप्लाइज के लिए काफी राहत भरी हो सकती है, हालांकि इस जानकारी को साझा करने वाले लोगों ने अपना नाम बताने से इंकार कर दिया क्योंकि अभी इसका आधिकारिक एलान नहीं किया गया है. दरअसल हाल ही में ट्विटर के कर्मचारियों ने एक ओपन लेटर भी लिखा था. इस ओपन लेटर में उन्होंने एलन मस्क की तरफ से डील पूरा करने के बाद कंपनी के दो-तिहाई कर्मचारियों की छंटनी करने की कथित योजना का विरोध किया था.
कल ट्विटर मुख्यालय पर सिंक लेकर पहुंचे थे एलम मस्क-किया मजेदार ट्वीट
कल एलन मस्क जब ट्विटर के हैडक्वॉर्टर पहुंचे तो वो अपने साथ एक सिंक भी लेकर गए और इसको लेकर चारों तरफ चर्चा भी हो रही है. एलन मस्क ने ट्विटर के ऑफिस पहुंचने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसको लेकर लोग तरह-तरह की रिएक्शन दे रहे हैं. एलन मस्क ने वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वह ट्विटर हेडक्वॉर्टर में एक सिंक को खुद ही उठाकर ऑफिस में दाखिल होते हैं. वहीं इस पर उन्होंने एक मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा, 'Entering Twitter HQ – let that sink in!'.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)