ELON MUSK Eyes on Wikipedia: ज्ञान के सागर में अगर आपको गोता लगाना होता है तो फटाफट ऑनलाइन इनसाक्लोपीडिया विकिपीडिया खोलते हैं और जरूरत की जानकारी उपयोग कर लेते हैं. आने वाले दिनों में हो सकता है कि आप फटाफट यह काम नहीं कर पाएंगे. क्योंकि अभी इसकी पूरी सेवा मुफ्त होने के कारण आप जल्दी में एक्सेस कर लेते हैं. आने वाले दिनों में हो सकता है कि आपको विकिपीडिया देखने के लिए कुछ पैसे का भुगतान करना पड़े. दुनिया के सबसे धनी आदमी और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क की इस पर नजर टेढ़ी हो गई है. इस कारण विकिपीडिया के भविष्य को लेकर लोगों की शंका गहरा रही है.


एक अरब डॉलर के बदले नाम डिकिपीडिया रखने की शर्त


एलन मस्क ने विकिपीडिया की एक अरब डॉलर की बोली लगा दी है. इसके बदले विकिपीडया का नाम कम से कम सालभर के लिए डिकिपीडिया रखने की शर्त रख दी है, विकिपीडिया ने एलन मस्क के ऑफऱ को फिलहाल ठुकरा दिया है. लेकिन जानकार बताते हैं कि एलन मस्क जिस चीज को चाह लेते हैं, उसे अपना बना ही लेते हैं. ट्विटर ने भी शुरुआत में एलन मस्क की ऑफर ठुकरा दिया था लेकिन काफी हीलाहवाली के बाद आखिरकार ट्विटर के प्रमोटर्स को एलन मस्क के आगे झुकना ही पड़ा और ट्विटर को बेच देने के लिए मजबूर होना पड़ा. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने उसका नाम एक्स कर दिया और कई तरह की भुगतान आधारित सेवाएं लाद दी.


अक्टूबर 2023 के ऑफर पर अभी तक कायम


एलन मस्क ने हालांकि यह ऑफर अक्टूबर 2023 में ही विकिपिडिया का संचालन करने वाली कंपनी को दिया था. लेकिन अभी उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि वे अपने ऑफर पर अभी तक कायम हैं. मस्क का दावा है कि उनका यह ऑफर विकिपीडिया के तथ्य को सही रखने के लिए है. उन्होंने विकिपीडिया फाउंडेशन के फाइनेंशियल डीलिंग की भी आलोचना की. साथ ही सवाल भी उठाया कि उन्हें आखिर फंड की जरूरत क्यों है?


ये भी पढ़ें: 


SEBI: सेबी की गाइडलाइन, माता-पिता, भाई-बहन और पत्नी या संतान को शेयर ट्रांसफर करना नहीं माना जाएगा ओनरशिप चेंज