Elon Musk Net Worth: एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन चुके हैं. टेस्ला के सीईओ ने फ्रांस के उद्योगपति बर्नार्ड अरनॉल्ट को पीछे छोड़ा है. एलन मस्क की संपत्ति में पिछले कुछ दिनों से बढ़ोतरी हुई है. वहीं पेरिस ट्रेडिंग के बर्नार्ड अरनॉल्ट एलवीएमएच के शेयरों में 2.6 फीसदी की गिरावट हुई है. 


बर्नार्ड अरनॉल्ट की कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट के कारण एलन मस्क फिर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में इस साल टॉप स्थान के लिए टक्कर देखी जा रही थी. कभी एलन मस्क तो कभी बर्नार्ड अरनॉल्ट टॉप स्थान पर थे. हालांकि ज्यादा समय तक इस साल बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने रहे. वहीं एलन मस्क दूसरे स्थान पर थे. 


बर्नार्ड अरनॉल्ट के शेयरों में बड़ी गिरावट 


बर्नार्ड अरनॉल्ट 74 साल के फ्रांसीसी बिजनेस टाइकून हैं. ये पहली बार दिसंबर 2022 में मस्क को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे. अरनॉल्ट ने LVMH की स्थापना की, जिसके पास लुई वुइटन, फेंडी और हेनेसी सहित ब्रांड हैं. ब्लूमबर्ग समाचार एजेंसी के मुताबिक, चीन के महत्वपूर्ण बाजार में धीमी आर्थिक बढ़ोतरी के बीच लग्जरी सेक्टर में कमी आई है. ऐसे में  एलवीएमएच के शेयरों में अप्रैल के बाद से करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है. 


1 दिन में 11 अरब डॉलर का नुकसान 


एक समय में अरनॉल्ट की कुल संपत्ति से एक ही दिन में 11 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. वहीं बुधवार को इनकी कुल संपत्ति में 5.25 अरब डॉलर का घाटा हुआ है. अब बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल संपत्ति 187 अरब डॉलर हो चुकी है. हालांक इस साल इनकी संपत्ति में 24.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. 



एलन मस्क की कितनी हुई संपत्ति 


दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने एलन मस्क की संपत्ति बढ़कर 192 अरब डॉलर हो चुकी है. ब्लूमवर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, एलन मस्क की कुल संपत्ति में बुधवार को 1.98 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. इस साल इनकी कुल संपत्ति 55.3 अरब डॉलर बढ़ी है. 


ये भी पढ़ें 


ATF Price: जेट फ्यूल के प्राइस में एक बार फिर कटौती, दिल्ली में 89,303 रुपये हुई कीमत