(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Artificial Intelligence: माइक्रोसॉफ्ट की ChatGPT को मिलेगी टक्कर, इस तैयारी में जुटे एलन मस्क
Elon Musk OpenAI: एलन मस्क चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई के संस्थापकों में से एक हैं. हालांकि साल 2018 में वह ओपनएआई से अलग हो गए थे.
पिछले साल ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) की दुनिया में धमाका करने की तैयारी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक एलन मस्क जल्दी ही आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस स्टार्टअप (Elon Musk AI Startup) लॉन्च कर सकते हैं, जो चैटजीपीटी (ChatGPT) बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी ओपनएआई (OpenAI) को टक्कर देगा.
एलन मस्क कर रहे ये तैयारी
फाइनेंशियल टाइम्स की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क इस सिलसिले में इंजीनियरों की हायरिंग से लेकर फंड जुटाने और विशाल लैंग्वेज मॉडल तैयार करने के लिए जरूरी चिप्स खरीदने की तैयारी कर रहे हैं. फाइनेंशियल टाइम्स ने इस मामले से जुड़े लोगों के हवाले से खबर दी है. खबर के अनुसार, मस्क एआई रिसर्चर्स और इंजीनियरों की टीम तैयार कर रहे हैं. इसके अलावा वह अपनी कंपनियों स्पेसएक्स और टेस्ला इंक के कुछ इन्वेस्टर्स के साथ नई कंपनी में पैसा लगाने को लेकर भी बातचीत कर रहे हैं.
इस बात का सता रहा है डर
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में एलन मस्क की एंट्री की यह खबर ऐसे समय सामने आ रही है, जब चैटजीपीटी को लेकर चिंताएं जाहिर की जा रही हैं. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के कई एक्सपर्ट और इंडस्ट्री के एक्सीक्यूटिव्स ओपनएआई के चैटजीपीटी-4 से ज्यादा ताकतवर एआई सिस्टम डेवलप करने में छह महीने के ब्रेक की वकालत कर रहे हैं. इनका मानना है कि चैटजीपीटी-4 से ज्यादा ताकतवर एआई सिस्टम समाज के लिए जोखिम पैदा कर सकता है. मस्क खुद यह वकालत करने वालों में शामिल हैं.
बिजनेस इनसाइडर ने भी की पुष्टि
इससे पहले एक अलग खबर में बिजनेस इनसाइडर ने भी इससे जुड़ी जानकारियों की पुष्टि की थी. बिजनेस इनसाइडर की खबर में दावा किया गया था कि मस्क ने ऐसे हजारों ग्राफिक प्रोसेसर यूनिट्स और सिस्टम्स की खरीदारी की है, जिनका इस्तेमाल एआई व हाई-एंड ग्राफिक्स जैसे भारी-भरकम कंप्यूटिंग जॉब्स में होता है.
खरीद चुके हैं जरूरी सेमीकंडक्टर
अंग्रेजी अखबार दी इंडीपेंडेंट ने भी कुछ समय पहले बताया था कि एलन मस्क चुपके-चुपके आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इसके लिए एलन मस्क एआई रिसर्च कंपनी डीपमाइंड के दो रिसर्चर्स को तोड़ चुके हैं. दी इंडीपेंडेंट ने यह भी बताया था कि मस्क ने 10 हजार ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स को खरीदा है.
इतनी तैयारी कर चुके हैं मस्क
इस तरह विभिन्न खबरों में दी गई जानकारी से पता चलता है कि मस्क पहले ही तैयारियां पूरी कर चुके हैं. वह ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स समेत अन्य तमाम उन संसाधनों में निवेश कर चुके हैं, जो चैटजीपीटी जैसे जेनरेटिव एआई सिस्टम के लिए जरूरी लैंग्वेज मॉडल तैयार कर सके.
ओपनएआई के रह चुके हैं फाउंडर
यहां यह बात भी प्रासंगिक हो जाती है कि एलन मस्क चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई के संस्थापकों में से एक हैं. हालांकि साल 2018 में वह ओपनएआई से अलग हो गए थे. ओपनएआई को कई उद्यमियों ने मिलकर बनाया था. उस समय तय किया गया था कि यह कंपनी समाज के कल्याण के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर काम करेगी और नॉन-प्रॉफिटेबल एंटिटी रहेगी. हालांकि अब ओपनएआई की रणनीति बदल चुकी है. इस कारण एलन मस्क ओपनएआई की कई बार खुलेआम आलोचना कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: पिछले साल इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर्स की बंपर बिक्री, इस कंपनी ने दी सबको मात